विराट कोहली से लेकर रियान पराग तक, ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्‍तान

रियान पराग को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2025 में शुरुआती तीन मैचों के लिए कप्‍तान बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर आते ही पराग ने इतिहास रच दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

रियान पराग

1/7

|

रियान पराग को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2025 में शुरुआती तीन मैचों के लिए कप्‍तान बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर आते ही पराग ने इतिहास रच दिया. 

पराग

2/7

|

पराग आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्‍तानों के क्‍लब में शामिल हो गए हैं.  पराग 23 साल और 133 दिन की उम्र में इस लीग में टीम की कप्‍तानी करने वाले चौथे सबसे युवा कप्तान बन गए. 

विराट कोहली

3/7

|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर हैं.उन्होंने 2011 में 22 साल और 187 दिन की उम्र में आरसीबी की कप्तानी की थी.

स्टीव स्मिथ

4/7

|

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर हैं. साल 2012 में उन्‍हें 22 साल और 344 दिन की उम्र में पुणे वॉरियर्स इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी.

सुरेश रैना

5/7

|

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने साल  2010 में एमएस धोनी की अनुपस्थिति में कुछ समय के लिए कप्‍तानी की थी. वह उस वक्‍त 23 साल और 112 दिन के थे. 
 

श्रेयस अय्यर

6/7

|

श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्‍तानों की लिस्‍ट में 5वें नंबर पर हैं. उन्‍होंने पिछले सीजन अपनी कप्‍तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्‍तानी की थी. 

श्रेयस अय्यर

7/7

|

कोलकाता से पहले श्रेयस अय्यर दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा रहे थे. साल 2018 में 23 साल 142 दिन की उम्र में उन्‍होंने दिल्‍ली की कप्‍तानी थी की. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp