ADVERTISEMENT
Who is Mitchell Owen : 42 गेंद में 11 छक्के से 108 रन ठोकने वाला कौन है ये धुरंधर? जिसे पंजाब ने मैक्सवेल के बाहर होने पर किया शामिल
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने अभी तक दस में छह मुकाबले जीत लिए है और प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी चार में कम से कम दो और जीतने होंगे.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
आईपीएल 2025 सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स भी शानदार रंग में नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने अभी तक दस में छह मुकाबले जीत लिए है और प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी चार में कम से कम दो और जीतने होंगे. लेकिन इस बीच पंजाब को बड़ा झटका लगा तो उसने धाकड़ खिलाड़ी को टीम में शामिल किया.

2/7
|
पंजाब किंग्स की टीम में शामिल ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अंगुली में चोट के चलते आईपीएल 2025 सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अपने ही देश के धुरंधर मिचेल ओवेंस को टीम से जोड़ा है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
मिचेल ओवेंस लेकिन अभी पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम की टीम पेशवर जाल्मी का हिस्सा हैं. पेशवर की टीम छह टीमों की अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है और अगर वह नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं करती है तो नौ मई को आखिरी मैच पेशावर के लिए खेलने के बाद वह पंजाब से जुड़ जायेंगे.

4/7
|
वहीं अगर पेशावर की टीम अगर पीएसएस के जारी सीजन के नॉकआउट में जगह बनाती है तो इसका फाइनल 18 मई को खेला जाएगा. जिस दिन आईपीएल के जारी सीजन का आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा. यानि मिचेल पंजाब के लिए आईपीएल के प्लेऑफ में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

5/7
|
ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया से आने वाले मिचेल ओवेंस तूफानी बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं. बीबीएस के बीते 2025 सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 203.60 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 452 रन होबार्ट करिकेंस के लिए बनाए थे, जबकि 20 टी20 पारियों में उनके नाम 10 विकेट भी दर्ज हैं.

6/7
|
होबार्ट हरिकेंस के लिए बीबीएल 2025 के फाइनल में मिचेल ने 42 गेंद में छह चौके और 11 छक्के से 108 रन की तूफानी शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था. पोंटिंग ने अब इसी खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़ा है.

7/7
|
मिचेल ओवेंस को पंजाब किंग्स ने तीन करोड़ की रकम से टीम में शामिल किया है. मिचेल के नाम अभी तक 34 टी20 मैचों में 646 रन दर्ज हैं. जिसमें दो शतक भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
