LSG पर जीत के बाद अब धोनी वाली CSK कैसे बनाएगी प्लेऑफ में जगह? सामने आया ये नया समीकरण

महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन अपने दूसरे मैच में कप्तानी करने उतरे और उन्होंने लखनऊ के सामने अपनी टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाकर प्लेऑफ की रेस में ज़िंदा रखा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के बाद ऋषभ पंत से बात करते एमएस धोनी

Highlights:

चेन्नई को मिले दूसरी जीत

चेन्नई के समीकरण आए सामने

आईपीएल 2025 सीजन में लगातार पांच हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे निचले दसवें पायदान पर चल रही थी. जिससे सीएसके को अगर इस सीजन के प्लेऑफ की रसे में ज़िंदा रहना था तो जीत काफी जरूरी हो चली थी. तभी धोनी इस सीजन अपने दूसरे  मैच में कप्तानी करने उतरे और उन्होंने लखनऊ के सामने अपनी टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई. इसके बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में जाने के नए समीकरण सामने आए हैं. 


धोनी ने दिलाई दूसरी जीत 


दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आधा आईपीएल सीजन समाप्त हो चुका है. चेन्नई की टीम अभी तक सात मैच खेल चुकी है और उसके नाम दो जीत दर्ज हैं जबकि पांच मैचों में उसे लगातार हार मिल. जिसके चलते चेन्नई के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब उसे किसी आईपीएल सीजन में लगातार पांच हार मिली थी. हालांकि धोनी ने कप्तानी संभालने के बाद इस हार के क्रम को तोड़ा और लखनऊ के सामने अपनी टीम को अंत में 11 गेंद में 26 रन जड़कर जीत दिलाई. इसके साथ ही अब चेन्नई के प्लेऑफ में जाने के रास्ते पूरी तरह से अभी खुले हुए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स को क्या करना होगा ?


चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनकी टीम सात मचों में दो जीत के बाद चार अंक लेकर अभी भी दसवें यानि सबसे अंतिम पायदान पर काबिज है. अब चेन्नई के इतनी ही लीग स्टेज में सात मुकाबले बाकी है. जिसमें चेन्नई को कम से कम छह जीत दर्ज करनी होगी. इसके चलते कुल आठ जीत और 16 अंक से उनकी टीम प्लेऑफ के लिए दावा ठोक सकती है. लेकिन चेन्नई की टीम आने वाले मैचों में अगर दो मैच और हार जाती है तो फिर उसके लिए आईपीएल का जारी सीजन जल्दी समाप्त भी हो सकता है. 

ये भी पढ़ें :- 

CSK की टीम से अश्विन क्या अब बाहर रहने वाले हैं? धोनी ने जीत के बाद कहा - हमारी गेंदबाजी बेहतर है तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share