Chennai Super Kings Squad IPL Auction 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए नीलामी में कई धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम तैयार कर ली है. इस टीम के साथ चेन्नई की टीम खिताब जीतने की कोशिश करेगी. टीम ने पहले ही 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें 18 करोड़ में ऋतुराज गायकवाड़, 13 करोड़ रुपए में मथीशा पथिराना, 12 करोड़ में शिवम दुबे और 18 करोड़ में रवींद्र जडेजा का नाम शामिल था. धोनी को भी 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया जा चुका था. टीम नीलामी में 55 करोड़ रुपए के साथ उतरी थी. ऐसे में टीम ने सबसे ज्यादा पैसे अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर नूर अहमद पर खर्च किए. नूर को चेन्नई की टीम ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा. पहले दिन फ्रेंचाइज ने 7 खिलाड़ियों को खरीदा.
ADVERTISEMENT
CSK ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
ऋतुराज गायकवाड़- 18 करोड़
मथिसा पथिराना-13 करोड़
शिवम दुबे- 12 करोड़
रवींद्र जडेजा-18 करोड़
एमएस धोनी- 4 करोड़
IPL Auction 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा:
डेवोन कॉनवे- 6.25 करोड़
राहुल त्रिपाठी- 3.40 करोड़
रचिन रवींद्र- 4 करोड़
आर अश्विन- 9.75 करोड़
खलील अहमद- 4.80 करोड़
नूर अहमद- 10 करोड़
विजय शंकर- 1.20 करोड़
सैम करन- 2.40 करोड़
शेख रसीद: 30 लाख
मुकेश चौधरी- 30 लाख
दीपक हुड्डा- 1.70 करोड़
अंशुल कंबोज- 3.40 करोड़
गुरजपनीत सिंह- 2.20 करोड़
नाथन एलिस- 2 करोड़
जैमी ओवर्टन- 1.50 करोड़
कमलेश नागरकोटी- 30 लाख
रामकृष्ण घोष- 30 लाख
श्रेयस गोपाल- 30 लाख
वंश बेदी- 55 लाख
आंद्रे सिद्धार्थ- 30 लाख
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है. एमएमस धोनी की कप्तानी में टीम ने अब तक कुल 5 बार यानी की (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) में खिताब जीता है. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं. चेन्नई की टीम 10 फाइनल खेल चुकी है और 12 बार प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. टीम ने दो बार चैंपियंस लीग टी20 भी जीता है जो साल 2010 और 2014 है. टीम को 2 साल के लिए बैन भी किया गया था और ये बेटिंग मामले में था.
ये भी पढ़ें: