आईपीएल 2025 सीजन का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. जिसमें केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कम्बोज (सोशल मीडिया पर एके47 के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज) को मौका दिया है. वहीं केकेआर में मोईन अली को स्पेंसर जॉनसन की जगह मौका मिला है.
ADVERTISEMENT
चेन्नई के लिए जीत काफी जरूरी
केकेआर की बात करें तो वह इस सीजन बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेल रही है. केकेआर की टीम अभी तक पांच मैचों में दो जीत चुकी है और उसे तीन मैचों में हार मिली. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो पांच मैचों में उसे एक में हार का सामना करना पड़ा. जबकि चार मैचों में चेन्नई ने जीत दर्ज की है. इस लिहाज से चेन्नई को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
आंकड़ों में चेन्नई का पलड़ा भारी
चेन्नई और केकेआर के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक 30 मेह खेले जा चुके हैं. जिसमें चेन्नई की टीम ने 19 मैचों में जीत दर्ज की और केकेआर की टीम उनके सामने अभी तक 10 मुकाबले ही जीत चुकी है. इस लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन रुतुराज गायकवाड़ के बाहर जाने के बाद अब चेन्नई की टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन :- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन :- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT