कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स से अलग हुए पूर्व विकेटकीपर को दी बड़ी जिम्मेदारी, IPL 2026 से पहले बनाया फील्ड‍िंग कोच

बतौर ख‍िलाड़ी घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले विकेटकीपर दिशांत याग्न‍िक 2011 से 2014 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए 25 आईपीएल मैच भी खेले हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शांत याग्न‍िक 2011 से 2014 के बीच राजस्थान के लिए 25 आईपीएल मैच भी खेले थे. (PC: getty)

Story Highlights:

 दिशांत याग्न‍िक 2018 से 2025 तक राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे थे.

वह 2011 से 2014 के बीच राजस्थान के लिए 25 आईपीएल मैच भी खेले थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल 2026 से पहले अपने नए फील्ड‍िंग कोच का ऐलान कर दिया है. पूर्व विकेटकीपर दिशांत याग्न‍िक को फ्रेंचाइज ने केकेआर का नया फील्ड‍िंग कोच न‍ियुक्त किया है. इसी के साथ याग्निक के कोचिंग सफर में एक नया अध्याय भी जुड़ गया है. बतौर ख‍िलाड़ी घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले विकेटकीपर याग्न‍िक 2011 से 2014 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए 25 आईपीएल मैच भी खेले हैं. रिटायरमेंट के बाद से वह कई सीजन में फील्डिंग कोच के तौर पर IPL का हिस्सा बने हुए हैं. वह 2018 से 2025 तक राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे थे. 

ICC खारिज करेगा बांग्लादेश की डिमांड, T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा!

याग्निक KKR में अपने अनुभव और फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन की गहरी समझ लेकर आ रहे हैं. टीम  IPL में हेड कोच अभिषेक नायर, मेंटॉर ब्रावो, असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन, बॉलिंग कोच  टिम साउदी और पावर कोच आंद्रे रसेल के नेतृत्व में एक नए सपोर्ट स्टाफ यूनिट के साथ उतरने वाली है और नए कोचिंग स्टाफ के कंधों पर एक बार फिर टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी. 2024 की चैंपियन कोलकाता की टीम पिछले सीजन ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. वह 8वें स्थान पर रही थी. 

याग्निक का कोचिंग करियर 


याग्निक के कोचिंग करियर की बात करें तो पिछले IPL सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खराब प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइज ने काफी बदलाव किए. याग्निक घरेलू टूर्नामेंट में जम्मू और कश्मीर टीम के असिस्टेंट कोच भी हैं और पिछले सीजन में जब टीम रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई हुई थी, तो उन्होंने इसमें अहम भूमिका निभाई थी.  

दिशांत याग्न‍िक का आईपीएल करियर 

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले 25 आईपीएल मैचों की 17 पारियों में दिशांत याग्न‍िक ने 17 की औसत और 124.08 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए. जबकि विकेट के पीछे उन्होंने 12 कैच लपके और पांच स्टंप किए.   

विराट कोहली से सात दिन में मिचेल ने छीनी बादशाहत, रोहित को भी हुआ नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share