भारत- पाक की जंग के बाद आईपीएल 2025 की वापसी होने जा रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत 16-17 मई से होने वाली है. पंजाब और दिल्ली के बीच 8 मई को मुकाबला अचानक से रोक दिया गया. पहली पारी में ही फ्लडलाइट्स को बुझा दिया गया और इसके बाद खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में भीतर जाने को कहा गया. वहीं अंत में फैंस को भी कह दिया गया कि वो स्टेडियम को खाली कर दें. इस बीच आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
टूर्नामेंट की शुरुआत 59वें मैच के साथ होगी. इस बीच बड़ी खबर आ रही है. गुजरात टाइटंस की टीम भारत- पाक जंग के बाद ट्र्रेनिंग शुरू करने वाली पहली टीम बन गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के खिलाड़ियों ने रविवार (11 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रेनिंग की. जोस बटलर और जेराल्ड कोएट्जी स्वदेश लौट आए, लेकिन उनके वापस आने की संभावना है.
विराट कोहली से इंग्लैंड दौरे पर खेलने के लिए कैफ ने की ख़ास अपील, कहा - हिंदुस्तान के बब्बर शेर आप...
वापस विदेश लौट चुके हैं कई खिलाड़ी
कई विदेशी खिलाड़ी और कोच अपने देशों के लिए रवाना हो गए, लेकिन पंजाब किंग्स के कैंप में ऐसा नहीं हुआ. युद्ध विराम लागू होने के बाद PBKS के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए विमान से उतर गए. उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया. PBKS के ऑलराउंडर मार्को यानसेन दुबई के लिए रवाना हो गए और टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच खेलने के लिए वापस आएंगे. 11 मैचों में से 8 जीत के साथ, जीटी आईपीएल 2025 अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. आईपीएल 2022 चैंपियंस के खाते में +0.793 के एनआरआर पर 16 अंक हैं.
जीटी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्थान है, जिसके पास भी जीत और अंकों की समान संख्या है. उनका NRR GT से कम है. PBKS और मुंबई इंडियंस अगले दो स्थानों पर हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत RCB और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले से होगी. DC और PBKS ने अपने मैच के स्थगित होने के बाद अंक शेयर किए. 30 मई को शहर में बारिश की भविष्यवाणी के कारण आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता से अहमदाबाद ट्रांसफर होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT