विराट कोहली ने सोमवार को क्रिकेट फैंस को उस वक्त हिलाकर रख दिया जब उन्होंने ये ऐलान किया कि वो अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. विराट कोहली ने इससे पहले ही बीसीसीआई को ये जानकारी दे दी थी कि वो अब इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं. भारत- पाकिस्तान जंग तो थम चुका है लेकिन विराट कोहली की इस खबर से हर फैन सदमे में हैं.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की इनसाइड स्टोरी, इंग्लैंड दौरे से पहले अचानक क्यों ले लिया संन्यास
क्या बोले DGMO
विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भारत के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स लेफ्टेनेंट राजीव घाई ने मीडिया से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात करते हुए कहा कि,
मैंने देखा कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. लेकिन आज हमें क्रिकेट की बात नहीं करनी चाहिए. हर भारतीय की तरह वो मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं. उन्होंने विराट को लेकर आगे कहा कि, 1970 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज खेला जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के दो गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को हिलाकर रख दियाथा. और फिर ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत दी - 'राख से राख, धूल से धूल, अगर थोमो तुम्हें नहीं पकड़ पाता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगा.''
बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने से सिर्फ 770 रन दूर थे. साल 2011 में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. कोहली ने 123 टेस्ट में 46.85 की औसत के साथ 9230 रन बनाए हैं.
विराट कोहली का रिटायरमेंट पोस्ट
विराट ने संन्यास की जानकारी देते हुए लिखा,
14 साल हो चुके हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्ल्यू कैप पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फॉर्मेट का सफर मुझे कहां लेकर जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे बनाया और ऐसे सबक सिखाए जिन्हें आजीवन याद रखूंगा.
सफेद जर्सी में खेलना काफी निजी मामला होता है. काफी मेहनत लगती है, लंबे दिन होते हैं, ऐसे छोटे पल होते हैं जिन्हें कोई नहीं देख पाता लेकिन वे हमेशा आपके साथ रहते हैं.
जैसा कि मैं इस फॉर्मेट से हट रहा हूं तो यह आसान नहीं है लेकिन सही लग रहा है. मेरे पास जो कुछ था मैंने इस खेल को दिया और मैं जितनी उम्मीद कर सकता था उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला है.
मैं खेल, अपने साथी खिलाड़ियों के साथ आभार भरे दिल के साथ विदा ले रहा हूं. मैं हमेशा अपने मेरे टेस्ट करियर को हंसी के साथ देखूंगा. 269 अलविदा.
टेस्ट क्रिकेट में विराट ने जिस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं वो ऑस्ट्रेलिया है. विराट ने 18 टेस्ट में 46.72 की औसत के साथ कुल 1542 रन बनाए हैं. विराट के नाम 7 शतक और 4 फिफ्टी है. कोहली ने साल 2018-19 दौरे के दौरान कमाल कर दिया था.
गौतम गंभीर ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- शेर के जज्बे...
ADVERTISEMENT