भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शुभमन गिल की तारीफ की है. युवराज ने कहा कि हाल ही में खत्म हुई भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में गिल ने कमाल की कप्तानी की. गिल जुलाई 2025 महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ है. गिल ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल की बैटिंग की थी और 5 मैचों की सीरीज में 4 शतक ठोके थे. इस दौरान उन्होंने 75.40 की औसत के साथ कुल 754 रन बनाए थे. गिल ने कप्तानी में डेब्यू किया था.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी नहीं रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के इस स्टार बैटर को बताया भविष्य का सितारा
युवराज सिंह ने की तारीफ
युवराज सिंह ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मुझे उन्होंने अपनी कप्तानी से काफी ज्यादा प्रभावित किया. उनके विदेशी रिकॉर्ड पर कई सारे सवाल उठे थे. लेकिन 4 शतक ठोक कर उन्होंने सबकुछ साबित कर दिया. ये काफी बड़ी बात है कि जब आपको जिम्मेदारी मिलती है तब आप ऐसा प्रदर्शन करते हैं. युवराज ने ये सभी बातें आईसीसी डिजिटिल पर कहीं.
युवराज ने यहां बाकी खिलाड़ियों की भी तारीफ की. टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट 6 रन से जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया था. युवराज ने इसको लेकर कहा कि, ये कमाल है क्योंकि जब आपके पास युवा टीम होती है जो इंग्लैंड जा रही है तो आप पर काफी ज्यादा दबाव होता है. आपको यहां विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी को पूरा करना था और आपने ऐसा ही किया.
युवराज ने आगे कहा कि, मैंने लंबे समय से ये नहीं देखा था कि वाशिंगटन और जडेजा ने शतक ठोका और मैच ड्रॉ हो गया. जडेजा लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं. लेकिन सुंदर टीम के भीतर युवा के तौर पर आए. ऐसे में उन्होंने जो भी किया वो कमाल था.
शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर गिल ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. गिल ने 269 रन का सबसे बड़ा स्कोर ठोका. दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाए. गिल ने 754 रन के साथ सीरीज खत्म की. गिल की औसत इस दौरान 75.40 की रही. इस बैटर ने 4 शतक उड़ाए. गिल को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
ADVERTISEMENT