'सिर्फ 5 मिनट में मैं ऋषभ पंत को फिक्स कर सकता हूं', विकेटकीपर क्यों कर रहा है संघर्ष, योगराज सिंह ने दे दिया जवाब

योगराज सिंह ने कहा कि ऋषभ पंत के सिर और कंधे का बैलेंस बिगड़ चुका है और यही कारण है कि पंत संघर्ष कर रहे हैं और रन नहीं बना पा रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत और योगराज सिंह

Story Highlights:

योगराज सिंह ने कहा कि वो पंत की मदद करना चाहते हैं

योगराज ने कहा कि पंत के सिर और कंधे का बैलेंस बिगड़ चुका है

पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने आईपीएल 2025 में संघर्ष कर रहे ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वो पंत की मदद करने के लिए तैयार हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले पंत आईपीएल 2025 में फ्लॉप रहे. ऐसे में अब योगराज सिंह ने कहा है कि वो ऋषभ पंत को 5 मिनट के भीतर फिक्स कर सकते हैं. 

IPL 2025 के बाकी 9 लीग मैचों के लिए बीसीसीआई ने किया बड़ा बदलाव, प्लेऑफ की तरह मिलेगी यह सुविधा

मुझे पंत की गलतियां पता हैं: योगराज सिंह

बता दें कि योगराज सिंह ने शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अपने बेटे युवराज सिंह के साथ काम किया है. ऐसे में उन्होंने कहा कि वो पंत की फॉर्म वापसी करा सकते हैं. योगराज सिंह ने आईएएनएस से कहा कि, मैं पंत को 5 मिनट के भीतर फिक्स कर सकता हूं. उनका सिर काफी ज्यादा हिल रहा है और उनका बांया कंधा भी काफी ज्यादा हिल रहा है. उनकी कुछ चीजों को ठीक करना है. ऐसे में वो कुछ समय के भीतर ही फॉर्म में आ जाएंगे. 

स्टार विकेटकीपर बैटर को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीदा. फ्रेंचाइज के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को लेकर कहा था कि इस खिलाड़ी में रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसा खिलाड़ी बनने की काबिलियत है. 

लेकिन आईपीएल 2025 सीजन में पंत पूरी तरह संघर्ष करते नजर आए. आईपीएल डेब्यू के बाद से उनका ये अब तक सबसे खराब सीजन रहा है. आईपीएल 2025 के पिछले 10 मैचों में पंत ने 2,2, 21, 63, 3, 0, 4, 8 और 7 रन बनाए हैं. जिस तरह से वो लगातार आउट होते आ रहे हैं उसने उनके करियर पर संकट खड़ा कर दिया है.

भारतीय क्रिकेट में विकेटकीपर बैटर के तौर पर आने वाले पंत ने कई मैच खेले. इस दौरान उन्होंने कई धमाकेदार प्रदर्शन भी किए. ऐसे में अब देखना होगा कि वो टीम के आखिरी दो मैचों में क्या कमाल करते हैं. लखनऊ को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी दो मुकाबले खेलने हैं. 

'चेन्नई सुपर किंग्स को अगर पैसे बचाने हैं तो इस खिलाड़ी को बाहर कर दो', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share