IPL 2025 Auction : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए इस टीम ने खर्च किए 19.85 करोड़, क्या दिला पाएंगे IPL का पहला खिताब ? देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन में कुल कितने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिके और किस टीम ने सबसे अधिक पैसा लगाया, यहां जानें सब कुछ

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2023 में गेंदबाजी के दौरान जोश हेजलवुड

आईपीएल 2023 में गेंदबाजी के दौरान जोश हेजलवुड

Highlights:

IPL 2025 Auction : कितने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिके

IPL 2025 Auction : किस टीम ने सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खरीदे

IPL 2025 Auction : जोश हेजलवुड को मिली सबसे अधिक रकम

IPL 2025 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था. लेकिन इसमें सिर्फ 182 खिलाड़ी ही बिके और पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर व स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई. अब आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल 13 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खरीदा गया. जिसमें सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर पंजाब किंग्स ने भरोसा दिखाया क्योंकि उनके हेड रिकी पोंटिंग भी ऑस्ट्रेलिया के ही हैं. लेकिन क्या ये सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पंजाब किंग्स को पहली बार आईपीएल का खिताब जिता सकेंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. ऐसे में जानते हैं कि पंजाब ने 19.85 करोड़ खर्च करके किन-इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया. 

पंजाब किंग्स ने कितने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खरीदे ?

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले अपना हेड कोच रिकी पोंटिंग को चुना. पोंटिंग नीलामी की टेबल पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पीछे भागते नजर आए. श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की रकम देने के बाद पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगाया. जिससे पंजाब ने  आईपीएल ऑक्शन में सबसे अधिक 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया. 


पंजाबा द्वारा खरीदे गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी :- 


मार्कस स्टोइनिस - पंजाब किंग्स (11 करोड़ रुपये)
ग्लेन मैक्सवेल - पंजाब किंग्स (4.2 करोड़ रुपये)
जोश इंगलिस - पंजाब किंग्स (2.6 करोड़ रुपये)
आरोन हार्डी - पंजाब किंग्स (1.25 करोड़ रुपये)
जेवियर बार्टलेट - पंजाब किंग्स (0.8 करोड़ रुपये)


बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो आईपीएल ऑक्शन में  बिके :- 


जोश हेजलवुड - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (12.50 करोड़ रुपये)
मिचेल स्टार्क - दिल्ली कैपिटल्स (11.75 करोड़ रुपये)
जेक फ्रेजर-मैकगर्क - दिल्ली कैपिटल्स (9 करोड़ रुपये) (RTM)
मिचेल मार्श - लखनऊ सुपर जायंट्स (3.4 करोड़ रुपये)
एडम जाम्पा - सनराइजर्स हैदराबाद (2.4 करोड़ रुपये)
टिम डेविड - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (3 करोड़ रुपये)
स्पेन्सर जॉनसन - कोलकाता नाइट राइडर्स (2.8 करोड़ रुपये)
नाथन एलिस - चेन्नई सुपर किंग्स (2 करोड़ रुपये)

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share