KKR-Iyer Inside Story : आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) की समाप्ति के बाद सभी टीमें अब पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. आईपीएल 2024 सीजन को अपने नाम करने वाली कोलता नाइट राइडर्स ने जहां टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. वहीं नीलामी के दौरान वेंकटेश अय्यर के लिए तिजोरी खोल दो. जिससे वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ की भारी भरकम रकम से शामिल किया. इस तरह वेंकटेश अय्यर को शामिल करने के बाद अब गौतम गंभीर की जगह मेंटोर बनने वाले ड्वेन ब्रावो ने इनसाइड प्लान बताया.
ADVERTISEMENT
ड्वेन ब्रावो ने क्या कहा ?
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चार बार आईपीएल खिताब जीतने वाले ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2025 सीजन के लिए केकेआर के मेंटोर बन चुके हैं. उन्होंने वेंकटेश अय्यर को लेकर कहा,
अय्यर को जोड़ना हमारे लिए सबसे पहली प्रायोरिटी थी. इसलिए हमने उसको शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया. ये अच्छा है कि हमारे पास चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के 90 प्रतिशत खिलाड़ी वापस आ गए हैं. ये बहुत बड़ा पॉजिटिव साइन है.
ब्रावो ने आगे कहा,
जब आप शुरुआत से टीम तैयार करते हैं तो ये महत्वपूर्ण होता है कि अपनी टीम के कोर खिलाड़ियों को शामिल रखे. इससे संयोजन बनाने में कठिनाई नहीं होती है.
वेंकटेश अय्यर की बात करें तो केकेआर के लिए पिछले सीजन आईपीएल 2024 जीतने में उन्होंने बल्ले से काफी अहम योगदान दिया था. अय्यर ने पिछले सीजन केकेआर के लिए 15 मैचों में 370 रन ठोके. जबकि आईपीएल में अभी तक साल 2021 से केकेआर के लिए वह 51 मैचों में 1326 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: