IPL 2025 Points Table Update : लगातार चार जीत के बावजूद गुजरात से ताज नहीं छीन सकी दिल्ली, अंकतालिका में जानें RCB का हाल

Indian Premier League 2025 Points Table : आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने विजयी अभियान जारी रखा और आरसीबी को हराकर जीत का चौका लगाया.

Profile

SportsTak

Delhi Capitals' captain Axar Patel (3L) and wicketkeeper KL Rahul (3R) speak with umpire

मैच के दौरान अंपायर से बात करते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल

Highlights:

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल

दिल्ली ने आरसीबी को दी मात

आईपीएल 2025 सीजन का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने बिना हारे लगातार चौथी जीत दर्ज की. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान से टॉप पर नहीं जा सकी और अधिक नेट रन रेट के चलते गुजरात पहले स्थान पर बनी हुई है. इसके अलावा अपने घर में दूसरी हार से आरसीबी का स्थान भी नहीं बदला और वह तीसरे स्थान पर ही बनी हुई है.

दिल्ली ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम  

आईपीएल 2025 सीजन का जब आगाज हुआ था, तब किसी नें नहीं सोचा होगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे दमदार बनकर सामने आएगी. अक्षर पटेल गेंदबाजी से भले ही कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन उनकी टीम को अभी तक कोई भी फ्रेंचाइज टीम हरा नहीं सकी है. जिससे दिल्ली ने लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. जबकि दिल्ली के सामने सिर्फ 163 रन बनाने वाली आरसीबी को इस सीजन पांचवें मैच में दूसरी हार झेलनी पड़ी.  अब दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह काफी आसान हो चली है, अब बाकी 10 में से पांच मैच भी उनकी टीम जीतते है तो प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा पेश कर देगी. 

 

IPL 2025 POINTS TABLE

टीम मैच जीत हार रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 5 4 1 1.413 8
2. दिल्ली कैपिटल्स 4 4 0 1.278 8
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 3 2 0.539 6
4. पंजाब किंग्स 4 3 1 0.289 6
5.लखनऊ सुपर जायंट्स 5 3 2 0.078 6
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 5 2 3 -0.056 4
7. राजस्थान रॉयल्स 5 2 3 -0.733 4
8. मुंबई इंडियंस 5 1 4 -0.010 2
9. चेन्नई सुपर किंग्स 5 1 4 -0.889 2
10. सनराइजर्स हैदराबाद 5 1 4 -1.629 2

 

ये भी पढ़ें :- 

'जडेजा के बाद गायकवाड़ को बलि का बकरा बनाया', धोनी के कप्तान बनने पर भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर बवाल काटा, पढ़िए ये 7 कमेंट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share