IPL 2025 Playoffs Scenario RCB : आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी खिताब जीत की प्रबल दावेदार में शुमार होती नजर आ रही है. 18 साल बाद आरसीबी इस सीजन खिताब का सूखा समाप्त कर सकती है. इस सीजन आरसीबी बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और 11 मैचों में आठ जीत के साथ सबसे पहले 16 अंक अर्जित कर लिए हैं. लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम अभी तक आधिकारिक तौरपर प्लेऑफ में नहीं जा सकी है. इसके पीछे के सभी समीकरण सामने आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
आरसीबी का क्या है समीकरण ?
आरसीबी की बात करें तो उनकी टीम ने अपने घरेलू मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में दो रन से हराया. जिससे आरसीबी की टीम 16 अंक के साथ टॉप पर चल रही है. लेकिन इसके बाद भी उनको प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला तो इसके पीछे की साफ़ वजह है कि छह टीमें अभी टूर्नामेंट में ऐसी हैं, जो आगे चलकर 16 से अधिक अंक हासिल कर सकती हैं. जबकि प्लेऑफ में सिर्फ चार टीमें ही जाएंगी, ऐसे में आरसीबी को आगे क्या करना होगा, इसका समीकरण भी सामने आ गया है.
आरसीबी को अब क्या करना होगा ?
विराट कोहली वाली आरसीबी के अब तीन मैच बाकी रह गए हैं. जिसमें उसे लखनऊ सुपर जायन्ट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स से सामना होगा. इन तीन मैचों में आरसीबी को अब बाकी मैचों में एक मुकाबला और जीतना होगा. जिससे आरसीबी के नाम 18 अंक हो जायेंगे और उसका प्लेऑफ का टिकट लगभग कन्फर्म हो जाएगा. लेकिन दो मैच जीतने पर आरसीबी का प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT