Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने इतिहास रचा दिया है. आईपीएल मेगा नीलामी 2025 में इस खिलाड़ी पर पंजाब किंग्स ने करोड़ों रुपए की बारिश की है. चहल को 18 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. सऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी में चहल को लेने के लिए पंजाब और हैदराबाद के बीच जंग देखने को मिली जहां अंत में पंजाब किंग्स की टीम ने बाजी मार ली. साल 2023 में चहल आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे और उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा था. वहीं पिछले साल चहल आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे.
ADVERTISEMENT
चहल ने रचा इतिहास
इस कीमत के साथ चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए हैं. चहल के लिए जब नीलामी की शुरुआत हुई तब गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपए की बोली लगाई. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की एंट्री हुई. लेकिन फिर दोनों ही इस रेस से बाहर होगई. अंत में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की एंट्री और पंजाब ने बाजी मार ली. इससे पहले साल 2012 में रवींद्र जडेजा सबसे महंगे स्पिनर थे. उन्हें 2 मिलियन डॉलर में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद था.
चहल का आईपीएल करियर
चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी. इसके बाद वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा बने. राजस्थान रॉयल्स के लिए कई सीजन खेलने के बाद आखिरकार वो पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए हैं. 160 मैचों में चहल ने कुल 205 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.84 की रही है. इसमें उन्होंने छह बार 4 विकेट बॉल और एक बार 5 विकेट हॉल लिया है. साल 2022 में चहल ने पर्पल कैप जीता था. साल 2022 में चहल ने 17 मैचों में कुल 27 विकेट लिए थे. वहीं वो आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. साल 2014 में डेब्यू करने वाले चहल ने 113 मैचों में कुल 139 विकेट लिए हैं. चहल पुरुष टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें: