Mohammed Shami Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में शमी को 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चली नीलामी जंग में अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मार ली. शमी आईपीएल नीलामी में मार्की सेट 2 में थे. ऐसे में कोलकाता ने सबसे पहले बोली लगाई. इस दौरान चेन्नई की टीम भी उनके साथ आई. और अंत में केकेआर और लखनऊ भी जुड़े.
ADVERTISEMENT
केकेआर की टीम शमी को लेने के लिए 9.75 करोड़ रुपए तक गई लेकिन तभी लखनऊ सुपर जायंट्स की एंट्री हो गई. शमी पर केकेआर ने 9.75 करोड़ रुपए लगाए लेकिन गुजरात पीछे हट गई. अंत में हैदराबाद ने शमी को 10 करोड़ रुपए में खरीद लिया.
मांजरेकर हुए गलत साबित
दरअसल संजय मांजरेकर ने एक बयान देते हुए कहा था कि शमी को ऑक्शन में मनाचाही कीमत नहीं मिलेगी. शमी की इंजरी को ध्यान में रखते हुए संजय मांजरेकर ने यह बात कही थी. इस पर शमी ने कहा कि फ्यूचर जानने के लिए लोग संजय सर से मिलें.
बता दें कि शमी ने इंस्टाग्राम के जरिए एक स्टोरी शेयर की थी. स्टोरी में मांजरेकर की भविष्यवाणी लिखी हुई थी, जो उन्होंने भारतीय पेसर के बारे में की थी. फिर इसके नीचे शमी ने लिखा, "बाबा की जय हो. थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी. किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले."
मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान धांसू फॉर्म में थे. शमी ने 24 विकेट लिए थे और इस दौरान उनकी औसत 10.70 थी और इकॉनमी 5.26 की थी. शमी ने इस दौरान वनडे वर्ल्ड के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा था. शमी इसके बाद चोटिल हो गए और फिर सर्जरी के बाद अब जाकर उनकी डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी हुई है. शमी ने धमाकेदार वापसी की और अब कहा जा रहा है कि इस प्रदर्शन के बल पर वो बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: