श्रेयस अय्यर बने IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, इस फ्रेंचाइज ने 26.75 करोड़ रुपये देकर खोली तिजोरी, टूटे ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड

आईपीएल विनिंग कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल इतिहास के तमाम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पंजाब किंग्‍स ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

Profile

किरण सिंह

श्रेयस

श्रेयस

Highlights:

श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्‍स ने खरीदा

पंजाब किंग्‍स ने अय्यर को 26.75 करोड़ में जीता

श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्‍होंने मिचेल स्‍टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईपीएल ऑक्‍शन 2025 में अय्यर को पंजाब किंग्‍स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्‍तानी में आईपीएल 2024 चैंपियन बनाने वाले अय्यर इस लीग के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्‍हें 27 करोड़ में खरीदा. सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड पहले मिचेल स्‍टार्क के नाम था, जिन्‍हें कोलकाता ने पिछले सीजन के लिए 24.75 करोड़ में खरीदा था. अय्यर को खरीदने के लिए पंजाब और दिल्‍ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्‍कर चली.

अय्यर पर सबसे पहले बोली उनकी पुरानी फ्रेंचाइज कोलकाता ने लगाई थी. हालांकि इसके बाद पंजाब किंग्‍स ने एंट्री की और उनकी कीमत को तुरंत छह करोड़ तक लेकर गई. इसके बाद दोनों तरफ से कुछ बोली लगी. कोलकाता ने 9.75 करोड़ पर बोली से अपने कदम पीछे खींच लिए, मगर फिर दिल्‍ली कैपिटल्‍स इस रेस में कूद गई. दिल्‍ली ने 10 करोड़ तक अय्यर की कीमत पहुंचाई.

10.25 करोड़  के साथ अय्यर को खरीदने की रेस में पंजाब किंग्‍स की एंट्री हुई. पंजाब और दिल्‍ली दोनों ने ही अय्यर को खरीदने के लिए पूरी ताकत लगा दी. इन दोनों की टक्‍कर में किसी और फ्रेंचाइज ने एंट्री नहीं की. पंजाब ने 26.75 की बोली लगाकर इस रेस को जीता. दिल्‍ली पंजाब की बोली से आगे नहीं बढ़ पाई. 

दिल्‍ली ने अपने पुराने खिलाड़ी को फिर से खरीदने की पूरी कोशिश की थी, मगर असफल रही. अय्यर ने 2015 में दिल्‍ली की तरफ से ही आईपीएल में डेब्‍यू किया था और वो साल 2021 तक इस फ्रेंचाइज का हिस्‍सा रहे, मगर दिल्‍ली ने आईपीएल 2022 के लिए उन्‍हें रिटेन नहीं किया. वो 2022 में कोलकाता का हिस्‍सा बने और 2023 में अपनी कप्‍तानी में उन्‍होंने टीम  को चैंपियन बना दिया. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Auction 2025: IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी को लगा 13 करोड़ रुपये का चूना, अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए फेंकेगा यॉर्कर

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत ने तोड़े IPL इतिहास के सारे रिकॉर्ड, 27 करोड़ में नई नवेली टीम में पहुंचे, दिल्ली का RTM कार्ड भी नहीं आया काम

Gujarat Titans IPL Auction 2025 Live : गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये लिया, यहां देखें GT Full Squad

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share