IPL Points Table 2025 Update: बारिश ने किया KKR को टूर्नामेंट से बाहर तो RCB पहुंची टॉप पर, जानें बाकी टीमों का हाल

केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला धुलने के चलते कोलकाता की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं आरसीबी की टीम पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बारिश के बाद मैदान की ओर देखते रजत पाटीदार

Story Highlights:

केकेआर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है

आरसीबी पहले पायदान पर पहुंच चुकी है

भारत- पाकिस्तान जंग के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत फिर से हुई लेकिन ये मैच बारिश के चलते पूरी तरह रद्द हो गया. मैच धुलने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं आरसीबी की टीम तकरीबन प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है. हालांकि यहां टीम इसपर तभी मुहर लगाएगी जब टीम अपना अगला मैच जीतेगी. आरसीबी और केकेआर मुकाबले की बात करें तो मैच में शुरुआत से ही बारिश का साया था और अंत में इस मैच को पूरी तरह रद्द कर दिया गया. 

RCB vs KKR : डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर IPL 2025 से बाहर, RCB के खिलाफ बारिश के चलते मुकाबला रद्द

आरसीबी की टीम इस जीत के साथ पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है. 

रैंक टीम कितने मैच खेले जीत हार कोई नतीजा नहीं नेट रन रेट पाइंट्स
1 आरसीबी 12 8 3 1 0.482 17
1 जीटी 11 8 3 0 0.793 16
3 पंजाब किंग्स 12 7 3 2 0.376 16
4 मुंबई इंडियंस 12 7 5 0 1.156 14
5 दिल्ली कैपिटल्स 12 6 4 2 0.362 13
6 कोलकाता  12 5 6 1 0.193 11
7 लखनऊ 11 5 6 0 -0.469 10
8 सनराइजर्स हैदराबाद 11 3 7 1 -1.192 7
9 राजस्थान 12 3 9 0 -0.718 6
10 चेन्नई 12 3 9 0 -0.992 6

पिछली बार जब लीग चल रही थी, तब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मुकाबला चल रहा था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण सुरक्षा कारणों से मैच रद्द कर दिया गया था. अगले दिन यानी 9 मई को लीग को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे.

जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ और दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौता हुआ, तो बीसीसीआई ने 6 स्थानों पर आईपीएल को फिर से शुरू करने का फैसला किया. आरसीबी बनाम केकेआर मैच से नई शुरुआत का संकेत मिलना था, लेकिन बारिश ने जश्न को खराब कर दिया.

आरसीबी 17 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई, जबकि केकेआर को बाहर होना पड़ा, क्योंकि गत चैंपियन के पास वापसी का कोई रास्ता नहीं था.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share