केएल राहुल ने इन वजहों से लखनऊ सुपर जायंट्स में नहीं रहने का लिया फैसला, ठुकराया मोटी रकम का ऑफर, इन 4 टीमों ने दिखाई रुचि

केएल राहुल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ में शामिल हुए थे. वे पंजाब किंग्स को छोड़कर इस टीम का हिस्सा बने थे. लखनऊ ने उन्हें कप्तान बनाया था. उनके नेतृत्व में टीम ने पहले ही सीजन में प्लेऑफ तक जगह बनाई.

Profile

SportsTak

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल नीलामी पूल में शामिल हो सकते हैं. (@BCCI)

KL Rahul LSG Team IPL 2024 Cover 1

Highlights:

केएल राहुल 2022 से लखऩऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे थे.

केएल राहुल को आईपीएल 2024 के दौरान टीम मालिक संजीव गोयनका ने बुरी तरह से डांटा था.

केएल राहुल का आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स में नहीं रहने पर मुहर लगभग मुहर लग चुकी है. वे तीन साल बाद इस फ्रेंचाइज से बाहर होने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, लखनऊ ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को रिटेन करने का फैसला किया है. इनके अलावा आयुष बडोनी और मोहसिन खान का नाम भी चल रहा है. बताया जाता है कि लखनऊ के मैनेजमेंट ने केएल राहुल को रोकने और मनाने की कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बनी. उन्हें फ्रेंचाइज की तरफ से रिेटेंशन में पहली स्लैब में रखे जाने का ऑफर भी दिया गया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार. राहुल ने प्रोफेशनल और पर्सनल वजहों से लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ने का फैसला किया. 26 अगस्त को उनकी और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका की मुलाकात हुई थी. तब माना जा रहा था कि वे आगे भी लखनऊ में रहेंगे और यहां पर कप्तानी भी संभाल सकते हैं. लेकिन अब सामने आया कि राहुल ने बाहर जाने का फैसला किया है.

राहुल को लखनऊ के मालिक ने लगाई थी फटकार

 

राहुल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ में शामिल हुए थे. वे पंजाब किंग्स को छोड़कर इस टीम का हिस्सा बने थे. लखनऊ ने उन्हें कप्तान बनाया था. उनके नेतृत्व में टीम ने पहले ही सीजन में प्लेऑफ तक जगह बनाई. दूसरे सीजन में राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें बाहर होना पड़ा. आईपीएल 2024 में टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. इस सीजन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में टीम की करारी हार के बाद संजीव गोयनका तीखे अंदाज में राहुल से बात करते दिखे थे. यह घटना मैदान पर घटी और इसे करोड़ों लोगों ने देखा. तब ही मान लिया गया था कि राहुल का लखनऊ के साथ यह आखिरी सीजन हो सकता है.

इन फ्रेंचाइज ने राहुल में दिखाई दिलचस्पी

 

कहा जा रहा है कि राहुल को ऑक्शन में लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस में मुकाबला दिख सकता है. इन चारों फ्रेंचाइज ने इस खिलाड़ी में गहरी दिलचस्पी दिखाई है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share