लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. लखनऊ ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें सबसे बड़ा नाम निकोलस पूरन हैं. लखनऊ ने यहां केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है. लखनऊ ने युवा खिलाड़ियों को टीम के भीतर मौका दिया है.
ADVERTISEMENT
जिन 5 खिलाड़ियों को लखनऊ ने रिटेन किया है उसमें निकोलस पूरन, मयंक यादव, आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई का नाम शामिल है. इसके अलावा टीम ने मोहसिन खान को भी लिया है जो एक पेसर हैं.
केएल राहुल की कप्तानी में टीम साल 2022 सीजन से खेल रही थी लेकिन अब टीम को नया कप्तान मिलेगा. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए लखनऊ का कुल बजट 120 करोड़ रुपए है. ऐसे में टीम ने रिटेंशन में 51 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं.
इन खिलाड़ियों को लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया रिटेन
निकोलस पूरन: 21 करोड़
रवि बिश्नोई: 11 करोड़
मयंक यादव: 11 करोड़
मोहसिन खान: 4 करोड़
आयुष बडोनी: 4 करोड़
सभी 10 टीमों के पास नीलामी के लिए बचे अब इतने रुपए:
मुंबई इंडियंस
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
सनराइजर्स हैदराबाद
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
चेन्नई सुपर किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 65 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
नीलामी के लिए पैसे बचे: 83 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
लखनऊ सुपर जायंट्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 69 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
पंजाब किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 110.5 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
राजस्थान रॉयल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 41 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
दिल्ली कैपिटल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 73 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
कोलकाता नाइट राइडर्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 51 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
गुजरात टाइटन्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT










