सनराइजर्स हैदराबाद जैसी विस्फोटक बैटिंग करने वाली टीम के सामने ऋषभ पंत ने जब टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी तो सभी ने उनके फैसले पर सवाल खड़े कर दिए थे. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक साल पहले हैदराबाद से मिलने वाली बुरी हार का बदला ले लिया. लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कप्तान पंत के फैसले को सही साबित करके दिखाया. लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट झटके. जिससे अपने ही मैदान में हैदराबाद बड़ा टोटल खड़ा करने के बजाए 190 रन ही बना सकी. इसके जवाब में लखनऊ के निकोलस पूरन ने बल्ले से तबाही मचा दी और 26 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के से 70 रनों की पारी खेलकर मैच एकतरफा कर दिया. जिससे लखनऊ ने 16.1 ओवरों में ही 193 रन बनाकर एक साल पहले 10 विकेट से मिलने वाली करारी हार का बदला ले लिया.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद की शुरुआत रही खराब
राजीव गांधी मैदान में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का चौंकाने वाला फैसला किया. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद विस्फोटक शुरुआत नहीं कर सकी.अभिषेक शर्मा (6) और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले इशान किशन (0) सस्ते में चलते बने. इसके बावजूद ट्रेविस हेड ने शॉट्स खेले और 28 गेंद में पांच चौके व तीन छक्के से 47 रन की पारी खेली. जबकि हेड के अलावा बाकी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके.
190 रन हैदराबाद ने बनाए
76 रन पर तीन विकेट खोने वाली हैदराबाद के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने 28 गेंद में दो चौके से 32 रन बनाए. जबकि 13 गेद में अनिकेत वर्मा ने तूफानी पारी से पांच छक्के उड़ाए और 36 रन ठोके. जिससे हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 190 रन का टोटल बनाया. लखनऊ के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने झटके. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 34 रन देकर अभिषेक शर्मा, इशान किशन, अभिनव मनोहर और शमी को पवेलियन भेजा.
निकोलस पूरन का आया तूफ़ान
191 रनों के लक्ष्य का पूरा करने उतरी लखनऊ के लिए एडन मार्करम सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. लेकिन नंबर तीन पर आने वाले निकोलस पूरन ने हैदराबाद को उसके ही हथियार यानि तूफानी बैटिंग से खदेड़ दिया. पूरन ने नंबर तीन पर आते ही मैदान के चारो ओर ताबड़तोड़ चौके-छक्के बरसाए, जिससे उन्होंने इस सीजन में अभी तक की सबसे तेज 18 गेंद में फिफ्टी जड़ दी. जिससे लखनऊ ने पावरप्ले यानी छह ओवर में एक विकेट पर 77 रन बना डाले थे.
70 रन की तूफानी पारी से पूरन ने जीत का काम किया पूरा
पावरप्ले के बाद भी पूरन ने बवाल जारी रखा लेकिन वह पारी के नौवें ओवर में 26 गेंद पर छह चौके और छह चक्के से 70 रन बनाकर चलते बने. लेकिन तब तक लखनऊ ने 8.4 ओवरों में ही दो विकेट पर 120 रन बना लिए थे. 9 ओवर की समाप्ति के बाद उसे 66 गेंद में 71 रन की ही दरकार रह गई थी. पूरन के बाद मिचेल मार्श 31 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 52 रन बनाकर चलते बने. जबकि आयुष बडोनी भी छह गेंद में छह रन ही बना सके. इसके बाद अब्दुल समद और डेविड मिलर ने मिलकर लखनऊ को आसान जीत दिला दी. अब्दुल समद (22) और मिलर (13) रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर पांच विकेट से सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली. हैदराबाद के लिए सबसे अधिक दो विकेट पैट कमिंस ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT