सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है. पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ये कमाल किया. कमिंस अब आईपीएल में पावरप्ले में तीन विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. पंत ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ ये कमाल किया. कमिंस ने अपनी गेंदबाजी में करुण नायर, फाफ डुप्लेसी और अभिषेक पोरेल का विकेट लिया.
ADVERTISEMENT
'हमें तेज भागने वाले खिलाड़ी चाहिए और...', रोहित शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर बनाने पर मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने बता दी पूरी सच्चाई
पावरप्ले में तीन विकेट
कमिंस के सभी विकेट ओवर की पहली गेंद पर आए. इस दौरान सभी कैच इशान किशन ने पकड़े. पारी की ओपनिंग बॉल पर उन्होंने करुण नायर को आउट किया. गेंद ऑफ स्टम्प पर थी. ऐसे में बल्लेबाज का एड्ज लगा और गेंद इशान किशन के हाथों में चली गई. इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डुप्लेसी ने कमिंस को अटैक करने का सोचा लेकिन उनके बल्ले का एड्ज लगकर वो गेंद सीधे इशान किशन के दस्तानों में चली गई.
इसके बाद ठीक 6 गेंद बाद कमिंस ने पोरेल को लेंथ बॉल डाली. ऐसे में उन्होंने बैठकर फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गलत शॉट खेलने के चक्कर में एड्ज लगकर गेंद हवा में चली गई. अंत में इशान ने कमाल का कैच लिया.
SRH के चौथे गेंदबाज
वहीं कमिंस हैदराबाद के लिए भी स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गए. तीसरे विकेट के साथ वो भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी के साथ स्पेशल लिस्ट में आ चुके हैं. हैदराबाद के इतिहास में वो चौथे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया है. इसमें जो दूसरे गेंदबाज हैं वो जगदीषा सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी हैं.
सुचिथ ने विराट कोहली को साल 2022 सीजन में डक पर आउट किया था. वहाीं भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह को साल 2023 सीजन में पहली गेंद पर आउट किया था. वहीं इसके बाद मोहम्मद शमी ने साल 2025 में शेख रशीद का आउट किया था. और अब पैट कमिंस ने करुण नायर को पहली गेंद पर आउट कर दिया.
ADVERTISEMENT