भारत के लोग तो आपका बैग...रिकी पोंटिंग का फैंस के साथ देश में कैसा रहा है अनुभव, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान का चौंकाने वाला खुलासा

पंजाब किंग्स के कोच रिंकी पोंटिंग ने कहा है कि मुझे भारतीय फैंस काफी ज्यादा पसंद हैं क्योंकि ये हमेशा मेरी मदद के लिए आगे आते हैं. कई तो होटल तक मेरा बैग छोड़ने आ जाते हैं.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

हरभजन सिंह और रोहित से बात करते रिकी पोंटिंग

Story Highlights:

रिकी पोंटिंग ने भारतीय फैंस को लेकर बड़ा बयान दिया है

पोंटिंग ने कहा कि भारतीय फैंस मेरी हमेशा ही मदद करने के लिए तैयार रहते हैं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने हाल ही में भारतीय फैंस को लेकर बड़ा बयान दिया है. पोंटिंग ने कहा कि फैंस के साथ मेरी कई बार मुलाकात हो चुकी है. वो हमेशा फोटो खिंचवाने के लिए तैयार रहते हैं. वहीं अगर आप ट्रेवल कर रहे हो तो वो आपका बैग भी उठा लेंगे और होटल में ड्रॉप भी कर देंगे. ऐसे में मैं कई बार इसकी तारीफ कर चुका हूं. बता दें कि पोंटिंग अपने करियर में अक्सर भारत के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बनाने थे. ऐसे में फैंस उन्हें ज्यादा पंसद नहीं करते थे.लेकिन आईपीएल कोचिंग और खिलाड़ियों के साथ लगातार समय बिताने के बाद अब भारतीय फैंस उन्हें काफी ज्यादा पंसद करते हैं. 

भारत के लोग होटल तक मेरा बैग छोड़ने के लिए तैयार रहते हैं: पोंटिंग

पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच रह चुके हैं. और अब उन्होंने पंजाब किंग्स का दामन थाम लिया है. पोंटिंग ने हॉवी गेम्स पॉडकास्ट में कहा कि, जब आप भारत में होते हैं तो कई बार आप फ्लाइट में होते हैं और फिर होटल में जाते हैं. ऐसे में कई बार लोग आपके साथ फोटो खिंचवाने और यहां तक होटल रूम में आपका बैग ड्रॉप करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. ऐसे में मैं कई बार इसकी तारीफ करता हूं. हर फैन अलग अलग उम्र का मिलता है. मैंने कमेंट्री और वैसे भारत में अब काफी समय बिता लिया है. वहीं मैं खिलाड़ियों संग काम भी कर चुका हूं.  मुझे लगता है कि लोग मुझे खेलने के दिनों से ही पहचानते हैं. 

अपनी नई फ्रेंचाइज को लेकर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा कि, हम जब नीलामी में गए थे तो हम किसी भी हाल में तीन खिलाड़ियों को साइन करना चाहते थे. इसमें कप्तान श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल था. यही तीन खिलाड़ी थे जिन्हें हम हार हाल में अपनी टीम में लेना चाहते थे. अर्शदीप सिंह तीन से चार साल तक पंजाब किंग्स के साथ रहे थे. ऐसे में मैं भी उस कप्तान को लेना चाहता था जिसके साथ मैंने पहले काम किया हो. और वो श्रेयस अय्यर थे. मैं युजवेंद्र चहल को भी लेना चाहता था. हम चाहते थे कि जो भी भारतीय खिलाड़ी आए वो परफेक्ट हो.

पोंटिंग ने अंत में कहा कि, इसके बाद हमने ऑक्शन के दौरान कुछ बदलाव किए और अंत में हमारी टीम धांसू बन गई. मैं अपने आसपास के लोगों को भी मजबूत करना चाहता हूं. इसलिए मैं कुछ अलग चीजें कर रहा हूं. 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली ने रणजी मैच खेला, वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस में लंबे-लंबे छक्के मारे, फिर अचानक चोट कैसे लगी, जानिए इनसाइड स्टोरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share