पंजाब किंग्स के लिए गुड न्यूज़, साउथ अफ्रीका से लौटने के लिए तैयार हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 17 मई को होना है और उससे पहले पंजाब किंग्स को राहत भरी खबर मिली. उनके धाकड़ खिलाड़ी मार्को यानसन वापस आने के लिए तैयार हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

PBKS' Marco Jansen celebrates with his teammates in this frame

पंजाब की टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

मार्को यानसन की होगी वापसी

पंजाब किंग्स को मिली राहत

आईपीएल 2025 सीजन को जब भारत और पाकिस्तान के बीच एक सीमा तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया तो अब इसका आगाज फिर से 17 मई को होना है. इस बीच तमाम विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए थे और अब कई खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 सीजन से खुद को दूर कर लिया है. लेकिन पंजाब किंग्स को तब राहत मिली जब साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल वाली टीम में शामिल मार्को यानसन ने वापस आने के लिए हामी भर दी है. 

मार्को यानसन वापसी को तैयार 


ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार मार्को यानसन ने पंजाब किंग्स से वापस जुड़ने के लिए हामी भर दी है और वह 18 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में होने वाले मुकाबले के लिए टीम में खेलते नजर आएंगे. इस तरह यानसन पहले ऐसे खिलाड़ी बने जो साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में होने के बावजूद पंजाब किंग्स से खेलते नजर आएंगे. 


क्या प्लेऑफ में मार्को यानसन खेलंगे ?


वहीं साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड की बात करें तो उसने आईपीएल 2025 सीजन के पहले से तय समयानुसार फाइनल के लिए निर्धारित तारीख 25 मई तक की एनओसी दी थी. जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए उनके खिलाड़ी पूरी तरह से तैयारी कर सके. साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी इस फाइनल के लिए 26 मई तक इकट्ठा होंगे और उसके बाद टीम 30 मई को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी. यही कारण है कि मार्को यानसन पंजाब की टीम अगर प्लेऑफ में जाती है तो खेलेंगे या नहीं, इस पर बीसीसीआई और साउथ अफ्रीकी बोर्ड के बीच बातचीत जारी है. पंजाब किंग्स की टीम 11 में सात जीत के साथ 15 अंक लेकर तीसरे पायदान पर है और प्लेऑफ के लिए उसे बाकी तीन मैचों में एक जीत और दर्ज करनी होगी.

ये भी पढ़ें :- 

'विराट टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन BCCI...', मोहम्मद कैफ का कोहली के संन्यास पर चौंकाने वाल बयान, क्यों कहा ऐसा ?

 

राजस्थान रॉयल्स को 12.50 करोड़ के खिलाड़ी से मिला धोखा! 7300 किमी दूर से क्यों नहीं आएगा वापस, जानें बड़ी वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share