आईपीएल 2025 सीजन को जब भारत और पाकिस्तान के बीच एक सीमा तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया तो अब इसका आगाज फिर से 17 मई को होना है. इस बीच तमाम विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए थे और अब कई खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 सीजन से खुद को दूर कर लिया है. लेकिन पंजाब किंग्स को तब राहत मिली जब साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल वाली टीम में शामिल मार्को यानसन ने वापस आने के लिए हामी भर दी है.
ADVERTISEMENT
मार्को यानसन वापसी को तैयार
ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार मार्को यानसन ने पंजाब किंग्स से वापस जुड़ने के लिए हामी भर दी है और वह 18 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में होने वाले मुकाबले के लिए टीम में खेलते नजर आएंगे. इस तरह यानसन पहले ऐसे खिलाड़ी बने जो साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में होने के बावजूद पंजाब किंग्स से खेलते नजर आएंगे.
क्या प्लेऑफ में मार्को यानसन खेलंगे ?
वहीं साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड की बात करें तो उसने आईपीएल 2025 सीजन के पहले से तय समयानुसार फाइनल के लिए निर्धारित तारीख 25 मई तक की एनओसी दी थी. जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए उनके खिलाड़ी पूरी तरह से तैयारी कर सके. साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी इस फाइनल के लिए 26 मई तक इकट्ठा होंगे और उसके बाद टीम 30 मई को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी. यही कारण है कि मार्को यानसन पंजाब की टीम अगर प्लेऑफ में जाती है तो खेलेंगे या नहीं, इस पर बीसीसीआई और साउथ अफ्रीकी बोर्ड के बीच बातचीत जारी है. पंजाब किंग्स की टीम 11 में सात जीत के साथ 15 अंक लेकर तीसरे पायदान पर है और प्लेऑफ के लिए उसे बाकी तीन मैचों में एक जीत और दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT