RCB की हार के बाद पहली बार कप्तान बने जितेश शर्मा नहीं हैं चिंतित, कहा - कभी-कभी हारना भी अच्छा...

RCB vs SRH : आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी आरसीबी को हैदराबाद ने 231 रन बनाने के बाद 42 रन से हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jitesh Sharma, Dinesh Karthik

जितेश शर्मा

Story Highlights:

जितेश शर्मा को पहले मैच में मिली हार

आरसीबी को हैदराबाद ने हराया

RCB vs SRH : आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी आरसीबी ने हैदराबाद के सामने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाना चाहा तो उसे 42 रन की करारी हार मिली. आरसीबी के लिए पहली बार कप्तानी करने उतरे जितेश शर्मा टीम को जीत नहीं दिला सके तो ज्यादा चिंतित नजर नहीं आए और उन्होंने कहा कि कभी-कभी हारना भी सही रहता है. 

जितेश शर्मा ने क्या कहा ?


दरअसल, हैदराबाद के लिए लखनऊ के मैदान में इशान किशन ने 48 गेंद में सात चौके व पांच छक्के से 94 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 231 रन बनाए और आरसीबी को 42 रन से हार मिली तो उनके कप्तान जितेश शर्मा ने कहा, 

मुझे लगता है कि कहीं न कहीं 20-30 रन एक्स्ट्रा दे दिए थे. उन्होंने बहुत अच्छा खेला और मेरे पास उनके आक्रमण का कोई जवाब नहीं था. हम पूरी तरह से लय में नहीं थे. शुरुआत में हमारी गेंदबाजी में तीइंटेंसिटी नहीं थी... डेथ ओवरों में हम अधिक सटीक गेंदबाजी कर रहे थे.


जितेश शर्मा ने आगे कहा,

मैं अभी डेविड (इंजर्ड होने वाले) से नहीं मिला क्योंकि मैं दुखी था कि मैं आउट हो गया था. कभी-कभी गेम हारना बहुत अच्छा संकेत होता है क्योंकि आप फिर टीम का एनालिसिस कर सकते हैं. पॉजिटिव बात यह है कि हर कोई मैच में योगदान दे रहा है. इस हार के बाद हम फिर से एनालिसिस करेंगे और आगे बढ़ेंगे.  

 

 


आरसीबी 189 रन पर हुई ढेर 

वहीं मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम ने इशान किशन के 94 रनों की पारी से पहले खेलते हुए 231 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी के लिए फिल साल्ट ही 32 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के से 62 रन की पारी खेल सके. जबकि मयंक अग्रवाल (11), रजत पाटीदार (18), और रोमारियो शेफर्ड (0) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे आरसीबी की टीम 189 रन पर ही ढेर हो गई और उसे 42 रन से हार मिली. वहीं हैदराबाद के लिए सबसे अधिक तीन विकेट कमिंस ने झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs SRH Highlights, IPL 2025: इशान किशन के धमाके से जीती हैदराबाद, RCB 42 रन से हारी तो टॉप-2 से बाहर होने का मंडराया खतरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share