आईपीएल 2025 सीजन में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ फॉर्म के चलते लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने जीत की हैट्रिक लगा दी. लेकिन लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म कुछ ख़ास नहीं चल रही है. ऋषभ पंत अभी तक छह मैचों में सिर्फ 40 रन ही बना सके हैं और वह आठ की लचर औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में अपनी खराब बैटिंग को लेकर ऋषभ पंत ने जीत के बाद बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग को लेकर क्या कहा ?
गुजरात के सामने मैच से पहले बेटी की तबीयत ठीक नहीं होने के चलते फॉर्म में चलने वाले ओपनर मिचेल मार्श नहीं खेल सके. उनकी जगह ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए तो भी रन नहीं बना सके. पंत ने 18 गेंद में चार चौके से सिर्फ 21 रन बनाए और अब अपनी खराब फॉर्म को लेकर कहा,
मेरे ख्याल से मैं हर एक मैच के हाथ खुद को बेहतर महसूस कर रहा हूं. मार्श के नहीं होने से मैंने ओपनिंग में जाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मैं विकेट पर टाइम बिताना चाहता था. जिससे टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में मुझे मदद मिलेगी. बाकी ये एक टीम गेम है और मैच जीतने के साथ आप अपना हर एक कदम आगे बढाने लगते हैं.
ऋषभ पंत को लखनऊ ने दिए थे 27 करोड़
ऋषभ पंत की बात करें तो लखनऊ ने उनको 27 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर शामिल किया था. इसके बाद पंत को कप्तान भी बनाया. लेकिन आईपीएल 2025 सीजन के शुरुआत छह मैचों में वह बल्ले से अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. जिससे उनकी बैटिंग में फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. लखनऊ को अगर इस सीजन आईपीएल खिताब जीतना है तो पंत का फॉर्म में आना उनके लिए बेहद जरूरी है. फिलहाल लखनऊ की टीम छह मैचों में चार जीत से आठ अंक लेकर तीसरे पायदान पर चल रही है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT