Rishabh pant Angry: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 159 रन ठोके. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवरों में 2 विकेट गंवा 161 रन बना लिए. दिल्ली की तरफ से जीत के हीरो अभिषेक पोरेल और केएल राहुल रहे. दोनों ने अर्धशतक ठोके. दिल्ली की टीम को छठी जीत मिली है. लेकिन इस जीत के बाद एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें ऋषभ पंत का अजीब रूप देखने को मिल रहा है.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल से लखनऊ की हार के बाद संजीव गोयनका ने ऐसे की मुलाकात, सामने आई अनदेखी तस्वीरें
पंत का अजीब व्यवहार
19.4 ओवरों तक लखनऊ सुपर जायंट्स के 5 विके गिर चुके थे. टीम ने 159 रन बनाए थे. ऐसे में क्रीज पर ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए. लेकिन पंत फ्लॉप रहे और 2 गेंद खेल 0 पर चलते बने. हालांकि बैटिंग पर आने से पहले पंत का अजीब रूप देखने को मिला. पंत इस दौरान काफी गुस्से और चिड़चिड़े अंदाज में दिखे. पंत नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आते हैं लेकिन इस बार वो 7 नंबर पर आए. पंत मैदान से बाहर जहीर से बहस करते दिखे. वहीं पंत के हाथ में पट्टी भी थी. लेकिन विकेटकीपिंग के दौरान खिलाड़ियों के हाथ में पट्टी होती है. ऐसे में अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पंत को नंबर 7 पर भेजने का किसका फैसला था. वहीं इस मैच में मयंक यादव इम्पैक्ट प्लेयर के तौर खेलने वाले थे. लेकिन बाद में आयुष बडोनी आ गए और वो भी इम्पैक्ट के तौर पर. ऐसे में मैच में न तो पंत और न ही lsg का ये फैसला समझ में आया. हालांकि पंत के इस वीडियो ने अब कई सवाल उठाए हैं.
हार के बाद क्या बोले पंत?
हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है. पंत ने कहा कि, हमें पता था कि हम 20 रन पीछे रह गए हैं. टॉस ने अहम भूमिका निभाई. जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा है, उसे विकेट से काफी मदद मिलती है. हमें बस पीछे रहना था, हम इसे दूर नहीं कर सकते थे. लखनऊ में हमेशा ऐसा होता है, विकेट बेहतर होता जाता है और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, खेल इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते. हां, टॉस अहम भूमिका निभा रहा है, लेकिन हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं.
इसलिए मैंने नीचे खेला
पंत ने अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर कहा कि, हम उस दौरान स्थिति का फायदा उठाना चाहते थे. इसलिए हमने उस तरह की विकेट पर समद को आगे भेजा. इसके बाद मिलर आए लेकिन हम विकेट में पूरी तरह फंस गए.
ADVERTISEMENT