विनोद कांबली-पृथ्‍वी शॉ के जैसी हालत से बचाने के लिए वैभव सूर्यवंशी के परिवार को गावस्‍कर की सलाह, कहा मानसिकता की वजह से...

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में छाए हुए हैं. 14 साल के वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक ठोक दिया था, जिससे वह आईपीएल इतिहास में शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बन गए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

विनोद कांबली, वैभव सूर्यवंशी और पृथ्‍वी शॉ

Highlights:

राजस्‍थान रॉयल्‍स के वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में शतक लगाया.

वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज हैं.

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में छाए हुए हैं. 14 साल के वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक ठोक दिया था, जिससे वह आईपीएल इतिहास में शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बन गए. इसके अलावा उन्‍होंने आईपीएल में क्रिस गेल के बाद दूसरा सबसे तेज शतक ठोका. इस शतक के बाद से ही उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से होने लगी. सचिन ने भी उन्‍हीं की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर अपना दम दिखाना शुरू कर दिया था.

'मुंबई इंडियंस काफी करीब हैं, मगर...', सुनील गावस्‍कर ने तीन बार की फाइनलिस्ट को बताया आईपीएल 2025 ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार

हालांकि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे बल्‍लेबाज भी है, जिन्‍होंने काफी उम्र में अपना दम तो दिखाया, मगर कुछ समय बाद ही वह गुमनाम हो गए. विनोद कांबली और पृथ्‍वी शॉ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. कांबली को एक समय भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा सितारा माना जा रहा था. सचिन के बचपन के  दोस्‍त कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्‍ट और 104 वनडे मैच खेले, मगर वह सचिन जैसे उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए. 

धमाकेदार आगाज के बाद शॉ भी गायब

साल 2018 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट मैच में शतक लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार डेब्‍यू करने वाले पृथ्‍वी शॉ को भी बड़ा सितारा माना जा रहा था, मगर वह 2021 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. वह भारत के लिए सिर्फ पांच टेस्‍ट, छह वनडे और एक टी20 मैच ही खेल पाए हैं. कांबली की तरह शॉ भी गायब हो गए. ऐसे में सूर्यवंशी को लेकर भी हर कोई डरा हुआ है. अब सुनील गावस्‍कर ने सूर्यवंशी को कांबली और शॉ जैसी स्थिति से बचाने के लिए उनके परिवार को सलाह दी है.

सूर्यवंशी शतक लगाने के अगले ही मैच में जीरो पर डक हो गए, मगर गावस्‍कर का कहना है कि उन्‍हें खुद पर विश्‍वास बनाए रखना होगा. स्‍पोर्ट्स तक से बात करते हुए गावस्‍कर ने कहा- 

जिन्‍होंने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में मानसिकता देखी है, आक्रोश देखा है और किस तरह की मेहनत करनी होती है, यह भी देखा है, वो राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ अभी राजस्‍थान रॉयल्‍स के कोच हैं. सूर्यवंशी को उनके साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय गुजारना चाहिए, क्‍योंकि वही उन्‍हें बताएंगे कि क्रिकेट में उतार चढ़ाव होता ही रहता है. उसे किस तरह से संभालना है, उन्‍हें ये राहुल द्रविड़ ज्‍यादा अच्‍छे से बता सकते हैं.

गावस्‍कर ने आगे कहा- 

खुद पर विश्‍वास कभी ना खोए. अपनी काबिलियत पर विश्‍वास रखें. ऊपर नीचे होता रहता है. सब आप ऊपर हो, तब ज्‍यादा सोचे नहीं और जब रन नहीं बन रहे तो आपको रन बनाने के बारे में सोचना होगा. आपने पुराने कोच, आपके माता पिता उनसे बात करें, क्‍योंकि उन्‍होंने आपको छोटे पर से देखा है. वह आपको अच्‍छे से बता सकते हैं कि मानसिकता की वजह से आपको किस तरह से संभालना होगा.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share