विराट कोहली का कैच लेकर खलील ने मैदान में पटकी गेंद तो रोमारियो शेफर्ड ने लिया बदला, 6 गेंद में 33 रन कूट उनको कही का नहीं छोड़ा, VIDEO

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी शानदार क्रिकेट खेल रही है और उनका कैच लेकर अग्रेसन दिखाने वाले खलील अहमद की रोमारियो शेफर्ड ने जमकर कुटाई की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli and Khaleel Ahmed

विराट कोहली और खलील अहमद

Highlights:

रोमारियो शेफर्ड का गरजा बल्ला

रोमारियो शेफर्ड ने कोहली का लिया बदला

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी शानदार क्रिकेट खेल रही है. विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने बेंगलुरु के घरेलू एम चिन्नास्वामी मैदान में 33 गेंद में 62 रन की पारी खेली तो उनका कैच लेकर चेन्नई के खलील अहमद ने गेंद को मैदान में गुस्से में आकर पटक दिया था. लेकिन खलील के अग्रेसन को अंत में रोमारियो शेफर्ड ने धो डाला और उनकी छह गेंद में 33 रन कूट दिए. जिससे खलील के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया. 

खलील ने लपका था कोहली का कैच 

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के सामने विराट कोहली काफी शानदार अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 12वें ओवर में वह सैम करन की गेंद पर खलील अहमद को कैच देकर चलते बने. कोहली का कैच लेने के बाद खलील ने मैदान में गेंद को पटककर सेलिब्रेशन किया. इसके बाद उनके अग्रेसन का रोमारियो ने अंत में मजाक बना दिया. 

रोमारियो ने खलील की लगाई क्लास 


रोमारियो शेफर्ड अंत में बल्लेबाजी करने आए और पारी के 19वें ओवर में धोनी ने खलील अहमद को गेंदबाजी सौंपी. खलील के इस ओवर में रोमारियों ने चार छक्के और दो चौके लगाए. जिसमें खलील ने एक गेंद नो बॉल भी फेंकी थी. इस तरह खलील ने छह गेंद में 33 रन लुटाए और वह चेन्नई के लिए आईपीएल इतिहास में तीन ओवर में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले पहले गेंदबाज बन गए. खलील ने तीन ओवर में 65 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. 

खलील के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड 


इतना ही नहीं खलील अहमद पूरे टी20 क्रिकेट के इतिहास में तीन या उससे कम ओवर में सबसे अधिक 65 रन खर्च करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. रोमारियो के बल्ले की मार से उनके नाम ये बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. 

रोमारियो ने 14 गेंद में फिफ्टी से रचा इतिहास 


वहीं आरसीबी के लिए रोमारियो ने 14 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 53 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे 14 गेंद में आईपीएल इतिहास में फिफ्टी जड़ने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बन गए. जबकि आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी 13 गेंद में यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज है. रोमारियो की पारी से आरसीबी ने फिर 20 ओवर में चेन्नई के सामने 213 रन का विशाल टोटल बनाया. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share