LSG vs MI मैच में रोहित शर्मा के बताए तरीके से हार्दिक पंड्या ने निकोलस पूरन का किया शिकार, सामने आया Video

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में रोहित शर्मा चोट की वजह से नहीं खेले. इसके बाद भी उन्होंने प्लानिंग ने मुंबई को अहम विकेट दिलाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा के बताए तरीके से हार्दिक पंड्या ने पूरन का विकेट लिया.

Highlights:

रोहित शर्मा घुटने में चोट की वजह से लखनऊ के खिलाफ नहीं खेले.

निकोलस पूरन को हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ही ओवर में आउट किया.

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में रोहित शर्मा चोट की वजह से नहीं खेले. इसके बाद भी उन्होंने प्लानिंग ने मुंबई को अहम विकेट दिलाया. रोहित शर्मा ने टाइम आउट के दौरान हार्दिक पंड्या को निकोलस पूरन को आउट करने का तरीका बताया और इसका फायदा भी मिला. मुंबई के कप्तान ने ही आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का विकेट दिलाया और वह भी रोहित के बताए तरीके से. पूरन ने 12 छह गेंद में 12 रन की पारी खेली. 

रोहित पहले टाइम आउट के दौरान मैदान पर आए थे. उन्होंने हार्दिक को बताया कि पूरन के सामने स्लॉअर गेंद डालने से फायदा मिलेगा. इसके बाद मुंबई के कप्तान नौवें ओवर में पहली बार बॉलिंग कराने के लिए आए. उन्होंने पूरन के सामने पहली ही गेंद धीमी गति की कटर डाली जिस पर एक रन आया. जब दोबारा से पूरन स्ट्राइक पर आए तब हार्दिक ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लॉअर बाउंसर फेंकी. इस पर लखनऊ के बल्लेबाज ने पुल खेलने की कोशिश की लेकिन नियंत्रण नहीं रख पाए और शॉर्ट फाइन लेग पर दीपक चाहर को कैच दे बैठे. मुंबई के लिए यह बड़ी कामयाबी थी क्योंकि पूरन इस सीजन काफी रन बरसा रहे हैं. वे अभी तक चार पारियों में 201 रन बना चुके हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 218 से ऊपर की है और 16 छक्के उनके बल्ले से आए हैं.

रोहित शर्मा LSG vs MI मैच क्यों नहीं खेले

 

पूरन का विकेट गिरने के बाद रोहित का हार्दिक पंड्या को सलाह देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तैरने लगा. फैंस कहने लगे कि यही वजह है कि रोहित ने मुंबई को पांच बार आईपीएल विजेता बनाया है और भारत को टी20 वर्ल्ड कप व चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है. रोहित शर्मा घुटने में चोट के चलते लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहे थे. उन्हें प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी. उनकी जगह मुंबई ने राज बावा को खिलाया. रोहित इस सीजन रनों के लिए जूझ रहे हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share