यूसुफ पठान ने सिर्फ 33 गेंद पर 11 छक्कों से ठोका तूफानी शतक, सुनील शेट्टी की टीम के खिलाफ नेताओं ने बनाया रनों का माउंट एवरेस्ट

नेता और अभिनेता 11 के बीच हुए मुकाबले में यूसुफ पठान ने बवाल काट दिया और इस बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 11 छक्कों की मदद से शतक ठोक दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते यूसुफ पठान

Highlights:

यूसुफ पठान ने शतक ठोक धमाका कर दिया है

पठान ने 33 गेंदों पर अभिनेता 11 के खिलाफ शतक ठोका

नेता और अभिनेताओं के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. इस मैच का मकसद टीबी को लेकर जागरूका फैलाना है जिससे भारत इस बीमारी से लड़ सके. नेताओं की टीम की कमान अनुराग ठाकुर के हाथों में है. जबकि अभिनेताओं की कमान सुनील शेट्टी के हाथों में है. ये मुकाबला मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें नेता 11 ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट गंवा 249 रन ठोक दिए हैं. नेता 11 की तरफ से जिस एक बल्लेबाज ने मैदान पर अपनी बैटिंग से तूफान ला दिया वो यूसुफ पठान थे. यूसुफ पठान तृणमूल कांग्रेस पार्टी के हैं और बहरामपुर से सांसद हैं.

33 गेंदों में शतक

नेता 11 के लिए ओपनिंग में मोहम्मद अजहरुद्दीन और चंद्रशेखर आए. दोनों ने पारी की अच्छी शुरुआत की जिसमें अजहरुद्दीन ने 40 गेंदों पर 54 रन ठोके. जबकि अनुपम खेर ने चंद्रशेखर को आउट कर दिया. चंद्रशेखर ने 27 गेंदों पर 29 रन बनाए. हालांकि दीपेंद्र हुड्डा फ्लॉप रहे और खाता भी नहीं खोल पाए. उनका विकेट शब्बीर अहलूवालिया ने लिया. इसके बाद अजहरुद्दीन का साथ देने क्रीज पर पूर्व क्रिकेटर और नेता यूसुफ पठान आए. 

पठान ने क्रीज पर आते ही छक्के- चौके उड़ाने शुरू कर दिए. पठान ने सबसे पहले 17 गेंदों पर 50 रन ठोके. दूसरे छोर से अजहरुद्दीन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद पूरी स्ट्राइक पठान ने रखी और 33 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में कुल 11 छक्के ठोके. पठान 38 गेंदों पर 119 रन बनाकर आउट हुए और उनका विकेट दारूवाला फ्रेड्डी ने लिया. अंत में अनुराग ठाकुर ने 18 रन बनाए और इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट गंवा 249 रन ठोके.

अभिनेता 11 की तरफ से गेंदबाजी में सिर्फ अनुपम खेर को 1 विकेट और शब्बीर अहलूवालिया को 1 विकेट मिला.

 

ये भी पढ़ें: 

KKR vs RCB: रजत पाटीदार ने जीता 18वें सीजन का पहला टॉस, कोलकाता को दिया बल्लेबाजी का न्योता, जानें पहले मैच में किसे मिली प्लेइंग 11 में जगह

पंजाब किंग्स के लिए IPL में कौन बनेगा भविष्य का सितारा? रिकी पोंटिंग ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले युवा बल्लेबाज का लिया नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share