IRE vs BAN : हार्दिक से एक साल पहले मिला 'बल्ला', अब 140 रनों की खेली पारी फिर भी नहीं मिली जीत, बांग्लादेश ने आयरलैंड को दी पटकनी

भारत में जहां इन दिनों आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है. वहीं भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत तीन वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में जहां इन दिनों आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है. वहीं भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत तीन वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त हैं. जहां पर आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे बारिश से धुल गया था. जबकि दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 320 रनों के चेज में तीन गेंद पहले तीन विकेट से हार का स्वाद चखाया. इस मैच में पिछले साल 2022 के जुलाई माह में हार्दिक पंड्या से बल्ला गिफ्ट में लेने वाले हैरी टेक्टर ने वनडे करियर में अब तक की 140 रनों की बेस्ट पारी खेली. लेकिन बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो ने 117 रन बनाकर ही हैरी की पारी पर पानी फेर दिया. इस जीत से अब बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 1-0 से बढत हासिल कर ली है.

 

16 रन पर गिरे दो विकेट फिर हैरी ने जड़ा शतक 


इंग्लैंड के चेम्सफोर्ड मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिससे बांग्लादेशी गेंदबाजी ने शानदार शुरुआत की और आयरलैंड के दो विकेट 16 रन पर ही गिर गए थे. लेकिन नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए हैरी टेक्टर ने एक छोर संभाले रखा और शतकीय पारी खेल डाली. हैरी ने 113 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्के से 140 रनों की विशाल पारी खेली. जिससे आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 319 रनों का स्कोर बनाया. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट हसन महमूद और शोरिफुल सलाम ने बनाए.

 

131 रनों की साझेदारी से बचा बांग्लादेश 


320 रनों के लक्ष्य का पीछा करने बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (7) और लिटन दास (21) मैदान में आए. हालांकि दोनों टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला सके और 40 के स्कोर तक दोनों ओपनर पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले नजमुल ने एक छोर पकड़कर क्रीज पर पैर जमाए और शाकिब अल हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन तभी शाकिब 27 गेंदों पर 26 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद तौहीद ने नजमुल के साथ 131 रनों की साझेदारी निभा डाली. यहीं से मैच बांग्लादेश की तरफ मुड़ गया. तौहीद 58 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्के से 68 रन बना सके थे.

 

रहीम ने आखिरी ओवर में किया फिनिश


हालांकि एक छोर रन बरसाने वाले नजमुल ने 93 गेंद पर 12 चौके और तीन छक्के से 117 रनों की पारी खेली. जिससे बांग्लादेश विशाल स्कोर के करीब पहुंच सका और अंत में जब 6 गेंदों पर 5 रन की दरकार थी. उस समय मुशफिकुर रहीम ने 3 गेंदों पर 5 रन बनाकर बांग्लादेश को तीन गेंद पहले ही जीत दिला डाली. रहीम 28 गेंदों पर चार चौके से 36 रन बनाकर नाबाद रहे. आयरलैंड के लिए दो-दो विकेट कर्टिस कैम्फर और जॉर्ज डॉकरेल ने लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: कौन हैं मुंबई इंडियंस के विष्णु विनोद जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख कमेंटेटर्स ने छोड़ दी अपनी कुर्सी

रवि शास्त्री का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को संभालनी चाहिए टीम इंडिया की कमान, बोर्ड अपना सकता है 16 साल पुराना फॉर्मूला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share