IND vs NZ: विराट कोहली दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए तो टूट गया रोहित शर्मा का दिल, दिया ऐसा रिएक्शन

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 70 रन बनाए. उनकी पारी में आठ चौके व एक छक्का शामिल रहा. वे पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

विराट कोहली का विकेट न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को मिला.

विराट कोहली ने आउट होने से पहले सरफराज खान के साथ 136 रन की साझेदारी की.

विराट कोहली भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 70 रन बनाकर आउट हुए. वे तीसरे दिन के खेल की आखिरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के शिकार बने. कोहली अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन कीवी ऑलराउंडर की ऑफ स्पिन में फंसे और विकेट के पीछे लपके गए. उन्हें इस तरह से आउट होते देखकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश हुए. वे ड्रेसिंग रूम की दहलीज पर बैठे थे और जैसे ही विकेट गिरा वैसे ही निराशा में उन्होंने हाथ छोड़ दिए और अधलेटे हो गए. विराट कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल पूरा होने तक 231 रन बना लिए. वह न्यूजीलैंड से अभी 125 रन पीछे है और सात विकेट उसके हाथ में है.

कोहली आठ चौकों वे एक छक्के से 70 रन बना चुके थे और दिन की आखिरी गेंद का सामना कर रहे थे. फिलिप्स ने यह गेंद थोड़ी तेज फेंकी जिसकी रफ्तार 101 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. कोहली ने फ्रंटफुट पर इसे डिफेंड करना चाहा लेकिन गेंद की गति ने उन्हें चकमा दिया. वह बल्ले को मामूली चूमती हुई विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानों में समा गई. ऐसा होते ही कीवी टीम झूम उठी.

लेकिन कोहली को लगा कि बल्ला नहीं लगा. उन्होंने डीआरएस लिया. इसमें सामने आया कि बहुत मामूली सा किनारा गेंद को लगा था. ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान को पवेलियन जाना पड़ा और भारत को तीसरा झटका लग गया. यह देखकर रोहित निराशा में डूब गए. वे जहां बैठे थे वहीं पर लेट से गए. उन्होंने निराशा में ऊपर देखा.

कोहली ने सरफराज के साथ जोड़े 136 रन

 

कोहली बेंगलुरु टेस्ट में तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं. शुभमन गिल गर्दन में अकड़न के चलते बाहर हैं ऐसे में पूर्व कप्तान को ऊपर आना पड़ रहा है. वे पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे लेकिन दूसरी बारी में उन्होंने गलती नहीं की. उन्होंने दो विकेट पर 95 के स्कोर से सरफराज खान के साथ हाथ मिलाया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

इस दौरान कोहली ने टेस्ट करियर का 31वां अर्धशतक जड़ा जो 70 गेंद में आया. साथ ही उन्होंने 9000 टेस्ट रन भी पूरे किए. जब लग रहा था कि वे और सरफराज दोनों तीसरे दिन को मिलकर खत्म कर देंगे तभी भारत को तीसरा झटका लगा. कोहली ने अपनी पारी में आठ चौके व एक छक्का लगाया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share