Virat Kohli Retirement : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद कोहली का बल्ला जब लगातार टेस्ट क्रिकेट में खामोश चल रहा है तो फैंस ने अब न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट सीरीज हार के बाद कोहली से टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लेने की मांग रख दी. कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड के सामने दोनों टेस्ट मैचों में खामोश रहा और वह सबसे अधिक 70 रन की ही पारी खेल सके, जबकि एक बार शून्य पर भी आउट हुए.
ADVERTISEMENT
कोहली का खामोश बल्ला
दरअसल, न्यूजीलैंड के सामने विराट कोहली दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में अभी तक 0, 70, 1 और 17 रन की ही पारी खेल सके हैं. इसके अलावा पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में मिचेल सैंटनर की आसान गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. जबकि दूसरी पारी में भी सैंटनर ने उनका शिकार किया. इस तरह लगातार स्पिन के आगे ढेर होने वाले कोहली के लिए अब फैंस ने रिटायरमेंट की मांग सोशल मीडिया पर कर रख दी.
प्लीज कोहली रिटायरमेंट लो
एक यूजर ने विराट कोहली के लिए लिखा कि डियर विराट कोहली आपने सालों तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला. लेकिन अब आप फिनिश हो चुके हैं. ये सही समय है कि आप योग्य युवा खिलाड़ी जैसे कि रजत पाटीदार और ऋतुराज गायकवाड़ के लिए एक स्थान खाली कर दें. अगर आप संन्यास लेते हैं तो आपके प्रति मेरा सम्मान दोगुना बढ़ जाएगा. वहीं अन्य यूजर ने भी कोहली से संन्यास लेने की मांग रखी.
117 टेस्ट खेल चुके हैं कोहली
विराट कोहली की बात करें तो साल 2023 में उन्होंने वेस्टइंडीज के सामने टेस्ट क्रिकेट में पिछला शतक लगाया था. इसके बाद से लेकर अभी तक कोहली टेस्ट में शतक नहीं जड़ सके हैं. इतना ही नहीं साल 2020, 2021 और साल 2022 में भी वह शतक नहीं ठोक सके थे. जबकि विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में औसत सिर्फ 25 के आस-पास का है. जिससे कहीं न कहीं भारत को हार के रूप में खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. 35 साल के हो चुके विराट कोहली भारत के लिए अब आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी खेलते नजर आएंगे. उनके नाम 117 टेस्ट मैचों में 9035 रन दर्ज हैं.
- IND vs AUS, Shami : मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया से बाहर रहने पर BCCI से मांगी माफ़ी, कहा - मैं जल्द ही रेड बॉल को...
- गौतम गंभीर ने कभी रवि शास्त्री का उड़ाया मजाक, पुणे में हार के बाद उनकी इज्जत बचाने उतरे टीम इंडिया के पूर्व कोच, कहा - वह जल्द ही समझेंगे कि... VIDEO
- विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में लौटते हुए बल्ले से मचाई तोड़फोड़, 17 रन पर आउट होने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा गुस्सा, Video