बड़ी खबर : टीम इंडिया का BCCI ने किया ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज जानिए कब और कहां खेली जाएगी ?

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए बीसीसीआई ने महिला टीम इंडिया की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

Profile

SportsTak

ब्रिसबेन का मैदान

ब्रिसबेन का मैदान

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी वनडे सीरीज

IND vs AUS : बीसीसीआई ने किया वनडे टीम का ऐलान

Team India Squad : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज खेली जानी है. वहीं बीसीसीआई ने भारतीय महिला वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. महिला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया है. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया में कब होगी वनडे सीरीज ?


 
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां नए साल तक अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस बीच दिसंबर माह में भारत की महिला टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला पांच दिसंबर को ब्रिसबेन के मैदान में होगा, इसके बाद दूसरा वनडे भी ब्रिसबेन में जबकि आखिरी मैच पर्थ के वाका मैदान में खेला जाएगा. ये तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी वीमेंस चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी. 
 

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया :- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु , अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर. 

 

महिला टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा :-
पहला वनडे  5 दिसंबर 2024 ब्रिसबेन
दूसरा वनडे  8  दिसंबर 2024 ब्रिसबेन
तीसरा वनडे  14 दिसंबर 2024 पर्थ 

 

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल, जेसन गिलेस्पी के बाद अब PCB ने इस शख्स को भी बनाया व्हाइट बॉल कोच, चैंपियंस ट्रॉफी तक संभालेंगे जिम्मेदारी

IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बोले- वह बड़े रन बनाएगा अगर उसे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share