पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) बतौर टी20 कप्तान पहली बार जिम्मेदारी संभालेंगे. सीरीज का आगाज 12 जनवरी से होगा. ऑकलैंड में दोनों टीमें पहला मैच खेलेगी. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान अफरीदी ने पूर्व कप्तान बाबर आजम की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम (Babar Azam) की फॉर्म को लेकर अफरीदी से सवाल पूछा गया.
ADVERTISEMENT
दरअसल बाबर इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका बल्ला शांत रहा था. वर्ल्ड कप में भी वो कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए थे. वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेंट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. बाबर को तो रेस्ट देने की भी बात होने लगी थी. इसी बीच अफरीदी ने उनकी फॉर्म पर कहा कि बाबर ने इतने रन बनाए हैं कि उसे गिनना मुश्किल है.
एक-दो पारी से नहीं पड़ता फर्क
शाहीन ने कहा कि उन्हें तो नहीं लगता कि बाबर फॉर्म खराब में है. वो बेस्ट हैं और उन्होंने हमेशा पाकिस्तान के लिए रन बनाए हैं. उन्होंने इतने रन बनाए हैं कि उसे गिनने में भी शायद वो गलत हो जाए. शाहीन ने आगे कहा कि एक-दो पारी से उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ता. वो शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान कई परफॉर्मेंस दी है. बाबर आजम उनके हमेशा बेस्ट प्लेयर रहेंगे.
शाहीन अफरीदी की नजर बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज जीतने पर है. पाकिस्तान ने नए टेस्ट कप्तान शान मसूद की अगुआई में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज गंवा दी थी. शान मसूद बतौर कप्तान अपनी पारी की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर पाए थे.
ADVERTISEMENT