ADVERTISEMENT
डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड
डेवाल्ड ब्रेविस ने लगातार दूसरे टी20 में 50 प्लस स्कोर बनाया है. ब्रेविस ने पिछले मैच में शतक ठोका था.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने छह छक्के और एक चौका लगाकर 26 गेंदों में 53 रन बनाए.

2/7
|
इस पारी ने दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 172-7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की. लेकिन सबसे अहम योगदान एक बार फिर डेवाल्ड ब्रेविस का रहा.
ADVERTISEMENT

3/7
|
दक्षिण अफ्रीका ने 7वें ओवर में 49 के स्कोर पर एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस को खो दिया. टीम कम स्कोर पर सिमटने के गंभीर खतरे का सामना कर रही थी. ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स ने 29 गेंदों में 61 रन जोड़कर पारी को पटरी पर लाया.

4/7
|
ब्रेविस ने अपनी पारी में छह छक्के लगाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया में उनके छक्कों की संख्या 14 हो गई. यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वहां सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के महान खिलाड़ी विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 10 पारियों में 12 छक्के लगाए थे.

5/7
|
ब्रेविस ने केवल तीन पारियों में कोहली को पीछे छोड़ दिया.उन्होंने सीरीज में तीन मैचों में 180 रन बनाए.यह ऑस्ट्रेलिया में टी20 द्विपक्षीय सीरीज में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

6/7
|
ब्रेविस ने पिछले मैच में शतक ठोका था और वो टी20 में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज शतक ठोकने वाले दूसरे बैटर बने थे. ब्रेविस ने 41 गेंदों पर ये कमाल किया था.

7/7
|
10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, इस प्रोटियाज बल्लेबाज ने 39.75 की औसत से 318 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 191.57 है. यह 20 ओवर के फॉर्मेट में उनका कुल 13वां 50+ स्कोर (2 बार शतक) था. अब उनके नाम 29+ की औसत से 2,491 रन हैं.
ADVERTISEMENT
