ADVERTISEMENT
Yashasvi Jaiswal Net Worth: कभी टेंट में रहने को थे मजबूर, अब मुंबई में है आलीशन घर, जानें कितने अमीर हैं यशस्वी जायसवाल?
कभी मुंबई में टेंट में समय गुजारने वाले यशस्वी जायसवाल आज मुंबई में एक आलीशन घर के मालिक हैं. कभी भूखे पेट सोने वाले भारतीय ओपनर जायसवाल की नेटवर्थ आज करोड़ों में हैं.

किरण सिंह
अपडेट:

1/7
|
कभी मुंबई में टेंट में समय गुजारने वाले यशस्वी जायसवाल आज मुंबई में एक आलीशन घर के मालिक हैं. कभी भूखे पेट सोने वाले भारतीय ओपनर जायसवाल की नेटवर्थ आज करोड़ों में हैं.

2/7
|
जायसवाल के नेटवर्थ की बात करें तो साल 2024 में उनकी नेटवर्थ 16 करोड़ रुपये के करीब हैं. राजस्थान रॉयल्स के साथ जायसवाल का आईपीएल सफर बहुत ही अहम रहा है. 2022 और 2023 में 4 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइज ने रिटेन किया था.
ADVERTISEMENT

3/7
|
जायसवाल की सालाना आय 4 करोड़ रुपये से लेकर 4.8 करोड़ रुपये के बीच है. वो हर महीने 35 लाख रुपये के करीब कमाते हैं. जायसवाल बीसीसीआई के ग्रेड बी कॉन्ट्रेक्ट में शामिल है. जिससे उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी.

4/7
|
स्टार ओपनर के पास जेबीएल इंडिया और फायरबोल्ट जैसे कई बड़े ब्रांड्स के साथ करार भी है,जिससे उनकी कमाई और मार्केट वैल्यू में भी काफी इजाफा हुआ है.

5/7
|
उन्होंने रियल एस्टेट भी काफी निवेश किया है. अपने होमटाउन में एक शानदार फैमिली घर होने के साथ, मुंबई में उनका पास पांच बेडरूम वाला अपार्टमेंट भी है. जिसे उन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदा था.

6/7
|
जायसवाल को कार का भी काफी शौक है. उनके कलेक्शन में कई कार शामिल है. उनके पास मर्सिडीज-बेंज सीएलए 200, टाटा हैरियर और महिंद्रा थार शामिल हैं.

7/7
|
पिछले छह सालों जायसवाल की नेटवर्थ में 58 फीसदी वार्षिक वृद्धि दर देखी गई है. जो क्रिकेट के मैदान पर उनके कमाल के कारण ही संभव हो गई है.
ADVERTISEMENT
