CSK ने जिसे बिना खिलाए छोड़ा उसने अगले ही दिन शतक फोड़ा, रिंकू सिंह की टीम के बॉलर्स को खूब तोड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 नवंबर को आईपीएल 2026 रिटेंशन में युवा बल्लेबाज सी आंद्रे सिद्धार्थ को रिलीज कर दिया था. तमिलनाडु से आने वाले इस बल्लेबाज ने अगले ही दिन रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Andre Siddarth in frame

Andre Siddarth in frame

Story Highlights:

सी आंद्रे सिद्धार्थ ने छठे नंबर पर उतरकर करियर का दूसरा फर्स्ट क्लास शतक लगाया.

सी आंद्रे सिद्धार्थ ने बाबा इंद्रजीत के साथ मिलकर तमिलनाडु को मुश्किल से निकाला.

आईपीएल 2026 रिटेंशन में रिलीज होने के अगले ही दिन भारतीय बल्लेबाज सी आंद्रे सिद्धार्थ ने शतक जड़ दिया. उन्होंने तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड में उत्तर प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट क्लास करियर का दूसरा शतक लगाया. वे 205 गेंद में 121 रन बनाकर आउट हुए. सिद्धार्थ को आईपीएल 2026 रिटेंशन में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया. उन्हें पिछले सीजन से पहले 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया गया था लेकिन कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

गौतम गंभीर के रहते भारत का टेस्ट में बेड़ा गर्क, 53 साल बाद ऐसा बुरा हाल

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में चार राउंड के बाद भी जीत का इंतजार कर रही तमिलनाडु की टीम का आगाज एक बार फिर से खराब रहा. 20 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए थे. बी सचिन (2), नारायण जगदीशन (8) और प्रदोष रंजन पॉल (2) दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. आकिब खान और कुणाल त्यागी ने ये विकेट लिए. पी विद्युत भी 11 रन बना सके और कार्तिक यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए. चार विकेट पर 71 के स्कोर पर दाएं हाथ के बल्लेबाज सिद्धार्थ और बाबा इंद्रजीत साथ आए. इन दोनों ने तमिलनाडु को संभाला. पांचवें विकेट के लिए दोनों ने 211 रन की साझेदारी की.

सिद्धार्थ के साथ इंद्रजीत ने भी लगाया शतक

 

31 साल के इंद्रजीत ने 16वां फर्स्ट क्लास शतक लगाया तो सिद्धार्थ ने दूसरी बार सैकड़ा जमाया. सिद्धार्थ ने छठे नंबर पर उतरकर शतक लगाया. उनकी और इंद्रजीत की जोड़ी को तोड़ने के लिए यूपी ने सात गेंदबाज आजमाए. इनमें रिंकू सिंह भी शामिल रहे जिन्होंने  तीन ओवर फेंके और 25 रन लुटाए. दिन की आखिरी गेंद पर 19 साल के सिद्धार्थ आउट हो गए. उन्होंने 205 गेंद का सामना किया और 21 चौके व दो छक्के लगाए. कुणाल की गेंद पर वह आउट हुए. वहीं दिन की समाप्ति तक इंद्रजीत 157 गेंद में आठ चौकों व पांच छक्कों से 128 रन बनाकर नाबाद रहे.

कोलकाता टेस्ट पिच विवाद और भारत की हार के बाद सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share