KKR से बाहर होते ही बल्लेबाज का गरजा बल्ला, शतक ठोक सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, मेगा नीलामी में मिल सकते हैं करोड़ों रुपए

श्रेयस अय्यर ने रणजी में ओडिशा के खिलाफ शतक ठोक दिया है. अय्यर लगातार कमाल कर रहे हैं. केकेआर से बाहर होने के बाद अय्यर को मेगा नीलामी में ज्यादा पैसे मिल सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

Kolkata Knight Riders' Shreyas Santosh Iyer, Andre Russell celebrate their win against Sunrisers Hyderabad

Highlights:

श्रेयस अय्यर ने रणजी में बल्ले से धमाका किया है

अय्यर ने शतक ठोक दिया है

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने के बाद अय्यर को अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. वहीं आईपीएल 2025 सीजन को लेकर भी ये बल्लेबाज चर्चा में है. अय्यर को केकेआर में ज्यादा पैसे चाहिए थे लेकिन फ्रेंचाइज ने उन्हें नहीं दिया और अय्यर ने फिर मेगा नीलामी में जाने का फैसला किया. अय्यर वही कप्तान हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2024 सीजन में केकेआर को चैंपियन बनाया था. ऐसे में अय्यर ने अब डोमेस्टिक में शतक ठोक सेलेक्टर्स को तगड़ा जवाब दिया है. अय्यर को इस प्रदर्शन का मेगा नीलामी में फायदा मिल सकता है.

लगातार ठोका दूसरा शतक

अय्यर ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में शतक ठोका है. त्रिपुरा के खिलाफ कंधे की चोट के चलते उन्होंने मैच मिस कर दिया था. वहीं पिछले महीने उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ शतक ठोका था और अब दूसरा शतक ठोक दिया है. अय्यर ने ये कमाल ओडिशा के खिलाफ किया. उन्होंने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 101 गेंदों में 15वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया. 

मुंबई की टीम को धांसू  शुरुआत मिली जब अंगक्रिष रघुवंशी सिर्फ 8 रन से अपने पहले शतक से चूक गए. जबकि पृथ्वी शॉ मुकाबले से गायब हैं. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले आउट हो गए.

डोमेस्टिक क्रिकेट न खेलने के चलते छीन लिया गया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

बता दें कि श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए बाहर किया गया था. लेकिन अब इस बल्लेबाज ने सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अय्यर को न तो बांग्लादेश और न ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिला. वहीं अय्यर को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं रखा गया. दलीप ट्रॉफी की 6 पारियों में अय्यर ने कुल 154 रन ही बनाए थे जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक हैं. वहीं अय्यर दो बार बिना खाता खोले ही आउट हो गए. ईरानी कप में मुंबई के लिए खेलत हुए अय्यर ने दो पारी में 57 और 8 रन बनाए. इसके अलावा मुंबई के ओपनिंग मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ वो बिना खाता खोले आउट हो गए. 

अय्यर को साल 2024 में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. इसका कारण ये था कि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था.  ऐसे में रणजी में अय्यर का शतक उनकी टीम इंडिया के भीतर वापसी करने में मदद करेगी. 

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर के बचाव में उतरा पूर्व सेलेक्टर, कहा- वो लड़ने वाला क्रिकेटर रह चुका है, कोई भी कोच...

बड़ी खबर: IPL 2025 मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर, इस देश के क्रिकेटर्स सबसे ज्यादा, यहां जानें सबकुछ

'तब से मैंने उस तरह का विराट कोहली नहीं देखा',बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को याद आया पूर्व कप्तान का पुराना रूप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share