भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रहे है. इसके पहले मैच में जहां टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना वहीं उसके स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पीठ में अकड़न हुई. इसके चलते वह सीरीज से बाहर हो गए. अब उनकी जगह बीसीसीआई ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में हाल ही में धमाल मचाने वाले स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है.
ADVERTISEMENT
लंकाशर से खेल रहे थे सुंदर
गौरतलब है कि वाशिंगटन सुंदर इससे पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. जिसमें उन्होंने लंकाशर की तरफ से खेलते हुए गेंद पर बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. राईट आर्म ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज ने लंकाशर की तरफ से खेलते ही एक मैच की एक पारी में 5 विकेट भी लिए थे. जबकि बल्लेबाजी में समय-समय पर महत्वपूर्ण योगदान दिया था. सुंदर अभी तक भारत के लिए 4 वनडे मैचों में 5 विकेट ही ले सके हैं.
दीपक को आई ये समस्या
स्पोर्ट्स तक ने पहले ही बता दिया था कि दीपक चाहर की पीठ अकड़ी हुई है. इस वजह से वह लखनऊ वनडे से बाहर हुए. अब वे वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे. वे भारतीय टीम से अलग हो गए हैं और बेंगलुरु में एनसीए चले गए हैं. माना जा रहा है कि वे 16 अक्टूबर को मोहम्मद शमी के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. शमी भी अभी एनसीए में ही है. वे भारत की मुख्य टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं.
साल में दूसरी बार पीठ में दिक्कत
दीपक चाहर पहले भी स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते क्रिकेट से दूर रहे थे. वे आईपीएल 2022 का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे. साथ ही भारत के कई अहम दौरों से भी बाहर हो गए थे. लखनऊ वनडे से पहले जब चाहर की पीठ में अकड़न आई तो उन्होंने रेस्ट लेने का ही फैसला किया ताकि कोई बड़ी समस्या न हो. अब एनसीए के फिजियो को देखना है कि चाहर को कितना आराम चाहिए होगा. दीपक चाहर ने हाल ही में वापसी की थी. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी. साथ ही आखिरी मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर टी20 वर्ल्ड कप के रिप्लेसमेंट के लिए दावेदारी पेश की थी.
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो इस सीरीज का दूसरा मैच महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू शहर रांची में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का अंतिम मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.
भारत की वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मो. सिराज, वाशिंगटन सुंदर।
ADVERTISEMENT