रांची में अय्यर के बल्ले ने उगली खूब आग, इस मामले में कर डाली विराट कोहली की बराबरी

मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वनडे में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वनडे में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. रविवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अय्यर ने धांसू शतक बनाया और मेजबान टीम को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 7 से जीतने में मदद की. इस मैच में अय्यर का बल्ला खूब बोला. लेकिन इन सबके बीच अब इस बल्लेबाज ने विराट कोहली के एक बेहद स्पेशल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

 

रांची में 279 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने पावरप्ले के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया. शिखर धवन 13 रन पर आउट हो गए, जबकि कगिसो रबाडा ने शुभमन गिल को 28 रन पर बोल्ड कर दिया. अय्यर ने फिर शानदार अंदाज में इशान किशन के साथ मिलकर 161 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाज रंग में नजर आ रहे थे. इस बीच किशन शतक के करीब थे लेकिन अंत में उस वक्त फैंस का दिल टूट गया जब वह 93 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर ने हालांकि पारी को धीमा नहीं होने दिया और सैमसन के साथ मिलकर 4.1 ओवर पहले ही टीम को जीत दिला दी.

 

 

 

स्पेशल क्लब में अय्यर
अय्यर ने रविवार को 111 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी में 15 चौके लगाए. ऐसे में अब वो विराट के साथ एक स्पेशल लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. अय्यर कोहली के बाद रांची में वनडे में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. कोहली ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 139 रन बनाए हैं. इस वेन्यू पर विराट कोहली के अलावा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और उस्मान ख्वाजा ने भी शतक लगाया है. अय्यर यहां शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

 

बता दें कि, अय्यर 2022 में वनडे फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने नौ पारियों में 57.25 की औसत से एक शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 458 रन बनाए हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share