'मैं जितनी आसानी से छक्का मारता हूं और कोई नहीं मार सकता', मैच के बाद इशान का चौंकाने वाला जवाब

एक अच्छी पारी एक क्रिकेटर की इंटनरेशनल क्रिकेट में वापसी करवा सकता है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एक अच्छी पारी एक क्रिकेटर की इंटनरेशनल क्रिकेट में वापसी करवा सकता है. हम यहां टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) की बात कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर इशान किशन ने कमाल का प्रदर्शन किया और धांसू पारी खेली. पहले मैच मे किशन कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 20 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन रांची के मैदान पर इस बल्लेबाज ने 84 गेंद पर तूफानी 93 की पारी खेल दी. इस पारी की बदौलत भारत ने मैच को जीत लिया जहां सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं और आखिरी मैच मंगलवार को दिल्ली में खेला जाना है.

 

कंट्रोल के साथ खेले इशान
पहले मैच की तरह इशान ने शुरुआत में अपना समय लिया. वो 45 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन इसके बाद केशव महाराज के ओवर में इस बल्लेबाज ने अपना गियर बदला. इशान ने 21वें ओवर में कुछ धांसू छक्के लगाए और फिर पिछे मुड़कर नहीं देखा.

 

छक्के मारने पर रखता हूं यकीन
किशन इसके बाद साउथ अफ्रीकी गेंबाजों को लगातार मारते गए. इसका नतीजा ये रहा कि, उन्होंने वनडे में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. इशान ने एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर लंबे छक्के उड़ाए. हालांकि वो शतक से 7 रन से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हो गए. बता दें कि आईपीएल 2020 में भी 99 रन पर इशान आउट हो गए थे.

 

पोस्ट मैच के बाद इशान से जब ये पूछा गया कि, क्या वो वहां स्ट्राइक रोटेट पर यकीन नहीं करते या फिर सिर्फ छक्का लगाने का ही सोचते हैं. तो इसपर इशान ने कहा कि, आईपीएल में जो मैं 99 पर आउट हुआ था. उस दौरान दो गेंद पर 5 रन चाहिए थे. वहां अगर मैं स्ट्राइक रोटेट करता तो टीम नहीं जीत पाती. कुछ खिलाड़ियों की ताकत होती है स्ट्राइक रोटेट करना वहीं किन्हीं का छक्के मारना. मेरा जैसा कोई भी इतनी जल्दी छक्का नहीं मार पाता. मैं बहुत आसानी से मारता हूं.

 

इशान ने आगे कहा कि, अगर आपकी ताकत छक्का मारना है तो आपको हिट ही करना चाहिए.  लेकिन कई पारी ऐसी भी होती हैं जहां आपको स्ट्राइक रोटेट करना होता है. लेकिन मेरा मानना यही है कि जब आपका काम छक्के से हो जाए तो आपको स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत नहीं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share