IND vs SA : भारत के खिलाफ सीरीज से क्या है साउथ अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप प्लान, कप्तान बावुमा ने खोला राज

साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) का कहना है कि भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज उन्हें विश्व कप के लिए उन खिलाड़ियों की पहचान करने का मौका मुहैया कराएगी जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में विशेष भूमिका में फिट बैठ सकते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) का कहना है कि भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज उन्हें विश्व कप के लिए उन खिलाड़ियों की पहचान करने का मौका मुहैया कराएगी जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में विशेष भूमिका में फिट बैठ सकते हैं. साउथ अफ्रीका की टी20 टीम ने नवंबर में शारजाह में विश्व कप में हिस्सा लिया था और अगला विश्व कप अक्टूबर में शुरू होना है तो बावुमा अपनी टीम को पूरी तरह से तैयार करना चाहते हैं.


भारत के खिलाफ सीरीज का करेंगे इस्तेमाल 

बावुमा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘भारत में परिस्थितियां पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के हालात की तरह नहीं हैं. लेकिन फिर भी खेलने से काफी फायदा मिलेगा. किसी भी तरह का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट हमारे लिए अच्छा होगा. हम इन मैचों का इस्तेमाल खिलाड़ियों के लिए करेंगे कि उन्हें अच्छी तरह पता हो कि टीम में उनकी भूमिका क्या है. ’’


नए खिलाड़ियों को आजमाने का मौका 

साउथ अफ्रीकी टीम सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के साथ एक अदद जोड़ीदार की तलाश के लिए कुछ नए चेहरे भी उतारेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने टी20 में कुछ नए चेहरे शामिल किए हैं. उन खिलाड़ियों को मौके दिए जाएंगे ताकि देख सकें कि वे क्या भूमिका निभा सकते हैं और वे टीम के लिए किस तरह योगदान दे सकते हैं. ’’


भारतीय टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे लेकिन बावुमा को उम्मीद है कि यह सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है जिससे टीम की अगुआई केएल राहुल कर रहे हैं और इसमें कुछ नए चेहरे उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह शामिल हैं.


बावुमा ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से ‘नए लुक’ वाली भारतीय टीम है. काफी खिलाड़ियों ने हाल में हुई इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें मौका दिया गया है. लेकिन हमारी नजर से देखें तो हम इसे अलग तरह से नहीं देख रहे हैं. हम इसे ‘बी’ टीम के तौर पर नहीं देख रहे हैं. हम भारतीय टी20 टीम के खिलाफ खेल चुके हैं. इसलिए प्रेरणा से भरे होंगे और प्रतिस्पर्धा में कोई कमी नहीं होगी.’’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share