हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी का बेजोड़ नमूना पेश करने के बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी से भी सभी का दिल जीता. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले आईपीएल में ही हार्दिक (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने खिताब पर कब्जा जमाया. ऐसे में हार्दिक पंड्या को अब टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के कप्तान के रूप में भी देखा जाने लगा है. हालांकि इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हार्दिक को लेकर चिंता जताई है. अजहर का मानना है कि उनमें टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन अब कंसिस्टेन्सी (निरंतरता) दिखानी चाहिए।
ADVERTISEMENT
खलीज टाइम्स पर हार्दिक पंडया की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए अजहर ने कहा, "उनके पास क्षमता है, वह भारतीय टीम के लिए अच्छा कर चुके हैं, लेकिन चोटों के चलते वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। अब उन्होंने वापसी की है, वह टी20 क्रिकेट में अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे कर रहे हैं, वह कब तक इस तरह से गेंदबाजी कर पाते हैं, हमें नहीं पता है। लेकिन एक बात तो तय है कि हम चाहेंगे कि वह गेंदबाजी जारी रखें, क्योंकि वह ऑलराउंडर हैं।"
हार्दिक से चाहिए कंसिस्टेन्सी
वहीं अजहर ने हार्दिक की आईपीएल 2022 में सफलता पर आगे कहा, "आईपीएल फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने एकदम से मैच पलट दिया था। चार ओवर में उन्होंने तीन विकेट चटकाए और फिर 34 रनों की पारी खेली। उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस कंसिस्टेन्सी चाहिए।"
बता दें कि साल 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या के पीठ के निचले हिस्से में समस्या बढ़ गई थी. जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में ऑपरेशन भी कराया और काफी समय तक टीम इंडिया से दूर रहे थे. ऐसे में हार्दिक ने वापसी तो की लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. मगर आईपीएल 2022 के दौरान हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और कप्तानी सभी में प्रभावित किया. जिसके चलते उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है.
ADVERTISEMENT










