टीम इंडिया के गब्बर धवन को बाहर करने में राहुल द्रविड़ का हाथ: रिपोर्ट

भारतीय टीम ने जब साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया तब सभी को उम्मीद थी कि धवन की टीम में एंट्री होगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय टीम ने जब साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया तब सभी को उम्मीद थी कि धवन की टीम में एंट्री होगी. क्योंकि विराट (Virat Kohli) और रोहित को आराम देने का फैसला पहले ही कर लिया गया था. लेकिन धवन को इस दौरान टीम में जगह नहीं मिली. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में धवन ने लगातार 7वें साल 450 रन से ज्यादा बनाए हैं. वहीं धवन जिस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं वो हमेशा कमाल करते हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 14 मैच में धवन ने 460 रन बनाए हैं. पिछले 6 सालों में धवन का ये सबसे कम स्कोर है क्योंकि वो हर बार 500 से ज्यादा रन बनाते थे. लेकिन अब धवन को लेकर बड़ी खबर आ रही है.


द्रविड़ की बात पर सेलेक्टर्स ने लगाया मुहर

रिपोर्ट पर यकीन करें तो धवन को हार्दिक पांड्या के साथ टी20 टीम की कमान संभालने का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा था. लेकिन सेलेक्टर्स ने यहां धवन को नहीं लिया और केएल राहुल को टी20 का कप्तान बना दिया. बीसीसीआई के एक टॉप ऑफिशियल ने कहा है कि, धवन को बाहर करने का फैसला हेड कोच राहुल द्रविड़ का था. द्रविड़ ने सेलेक्टर्स ने कहा था कि उन्हें धवन से आगे देखना शुरू करना होगा. पूर्व भारतीय कप्तान ने यहां धवन को पहले ही टीम में न चुने जाने की खबर बता दी थी.


इंसाइडस्पोर्ट को बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि, शिखर पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट में अपना योगदान दे रहे हैं लेकिन टी20 में यहां उन युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए जो कमाल कर रहे हैं. राहुल ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया जिसपर हम सभी ने हामी भरी है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 5 महीने से भी कम का समय बाकी है. ऐसे में धवन को टीम से बाहर करना साफ ये संदेश है कि टीम यहां उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं देख रही है.


साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का जो ऐलान हुआ है उसमें अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को पहली बार डेब्यू करने का मौका मिलेगा. कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की भी यहां टीम इंडिया में वापसी हुई है. कुलदीप ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों से सेलेक्टर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. दोनों देशों के बीच 9 जून से सीरीज की शुरुआत होगी.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share