Virat Kohli : 37 साल की उम्र में भारत के लिए वनडे करियर का 52वां शतक जड़कर विराट कोहली ने कमाल कर दिया. कोहली ने साबित कर दिया कि उनकी उम्र भले ही नंबरों में अधिक नजर आ रही है, लेकिन उनके अंदर का जोश और जुनून शुरुआती दिनों जैसा ही बरकरार है. साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कोहली की इसी पारी की तारीफ करते हुए कहा कि 37-38 साल के लोग आम तौर पर घर नहीं छोड़ना चाहते और अपने परिवार व पालतू जानवरों के पास रहना पसंद करते हैं. लेकिन कोहली ने दिखा दिया कि वे मानसिक रूप से काफी युवा और फ्रेश हैं.
ADVERTISEMENT
डेल स्टेन ने कोहली के बारे में क्या कहा?
धोनी के शहर रांची में कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 135 रन की शानदार पारी खेली. इसी पारी के बारे में डेल स्टेन ने जियोस्टार से बातचीत में कहा,
ज़्यादातर 37 या 38 साल के लोग अपना घर नहीं छोड़ना चाहते और अपने बच्चों व पालतू जानवरों के पास रहना पसंद करते हैं. लेकिन कोहली मानसिक रूप से ऐसी जगह पर हैं, जहां वे भारत के लिए खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह तब नजर आता है जब वह विकेटों के बीच दौड़ लगाता है, फील्डिंग करता है और डाइव लगाता है. मेरे हिसाब से वह मानसिक तौरपर काफी फ्रेश और युवा है.
कोहली का अगला मैच कब है?
रांची वनडे में विराट कोहली के करियर के 52वें शतक की मदद से भारत ने 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन भारत ने 17 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली एक बार फिर से धमाल मचाने का प्रयास करेंगे. जबकि भारत के लिए 2027 वर्ल्ड कप खेलना कोहली का अंतिम लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs SA: कोहली ने संन्यास वापस लेने पर तोड़ी चुप्पी, शतक ठोककर दिया यह जवाब
भारत से हार के बावजूद साउथ अफ्रीकी कप्तान को दो खिलाड़ियों पर गर्व, दिया ये बयान
ADVERTISEMENT










