भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए वनडे टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें शुभमन गिल इंजरी के चलते बाहर हैं तो उनकी जगह केएल राहुल कप्तान बने. अब चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे सीरीज खेलने वाली टीम इंडिया से कौन-कौन से चार खिलाड़ी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह किसे-किसे मौका मिला.
ADVERTISEMENT
कौन-कौन से चार खिलाड़ी हुए बाहर ?
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे टीम इंडिया में अक्षर पटेल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सिराज खेले. गिल और अय्यर जहां इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं. वहीं अक्षर पटेल और सिराज का पत्ता कट गया है. जिसके चलते ये चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलने के बाद अब बाहर हो गए हैं.
कौन हैं सेनुरन मुथुसामी? जिनके पूर्वज भारत से गए थे अफ्रीका, अब ठोका शतक
किसे-किसे मिला वनडे टीम इंडिया में मौका ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की वापसी हो चुकी है. जडेजा को अक्षर पटेल की जगह शामिल किया. शुभमन गिल की जगह अन्य ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला है. इसके अलावा एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज सिराज को कम किया गया जबकि श्रेयस अय्यर की जगह मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा को शामिल किया गया है. यानि जडेजा, गायकवाड़, तिलक वर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया है. पंत की भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे टीम इंडिया में वापसी हुई है.
टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड :- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
भारत vs साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल
| वनडे | जगह | तारीख |
| पहला | रांची | 30 नवंबर |
| दूसरे | रायपुर | 3 दिसंबर |
| तीसरे | विशाखापटनम | 6 दिसंबर |
रोहित-कोहली के अलावा 2027 वर्ल्ड कप के लिए इस धुरंधर की 8 महीने बाद वापसी
ADVERTISEMENT










