'गौतम गंभीर मुझे प्रेशर में डालते हैं', वनडे टीम इंडिया में शामिल होने वाले तिलक वर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs SA : तिलक वर्मा ने गौतम गंभीर के भरोसे और दबाव में अभ्यास की सीख को साझा किया लेकिन अभी तक उनको वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

TILAK VARMA

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा (Photo: ITG)

Story Highlights:

Tilak Varma : तिलक वर्मा की दो साल बाद वनडे में वापसी

Tilak Varma : तिलक वर्मा ने गंभीर को लेकर कही दिल की बात

Tilak Varma : टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाना चाहती है. इसके लिए वनडे टीम इंडिया में शामिल तिलक वर्मा ने कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया. गंभीर को लेकर तिलक ने कहा कि वह मुझे तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी मानते हैं और प्रैक्टिस सेशन में मुझ पर दबाव डालकर अभ्यास करवाते हैं.

तिलक वर्मा ने गंभीर को लेकर क्या कहा ?

23 साल के तिलक वर्मा अभी तक भारत के लिए चार वनडे खेल चुके हैं और उनके नाम 68 रन दर्ज हैं. भारत के लिए तिलक ने पिछला वनडे मैच साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. दो साल से टीम से बाहर चल रहे तिलक वर्मा ने जियोस्टार से बातचीत में कहा,

गौतम सर मुझे हमेशा आत्मविश्वास देते हैं और कहते हैं कि अगर तुम्हारे पास स्किल है तो तुम तीनों फॉर्मेट खेल सकते हो. वह हमेशा अभ्यास के दौरान मुझ पर दबाव डालते हैं, जिससे मैं मैचों में दबाव झेलने के लिए खुद को तैयार कर सकूं. वह मुझे चैलेंज देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मेरे अंदर काबिलियत है और उनका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है.

तिलक वर्मा ने आगे सिर्फ टी20 नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा,

मेरा जो नैचुरल गेम है, वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट के मुताबिक है. मैं इसे ज्यादा एन्जॉय करता हूं और जब रोहित भाई या विराट भाई एक ही टीम में होते हैं तो आत्मविश्वास बिल्कुल अलग लेवल का होता है.

तिलक वर्मा कितने साल से नहीं खेले वनडे ?

तिलक वर्मा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए पिछला वनडे मैच साल 2023 में खेला था. दो साल बाद उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है, लेकिन अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. अगर टीम इंडिया रायपुर वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाती है, तो तिलक को 6 दिसंबर को होने वाले अंतिम वनडे में मौका मिल सकता है.

भारत के पास सीरीज जीत का मौका

टीम इंडिया ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका के सामने 349 रन का विशाल स्कोर बनाया. भारत के लिए विराट कोहली ने 135 रन की शानदार पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया रायपुर वनडे जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, DDCA से किया कंफर्म

हैदराबाद में हार्दिक पंड्या के लिए फैंस हुए बेकाबू, कई बार रोकना पड़ा मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share