IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए सेनुरन मुथुसामी ने बेहतरीन शतक ठोका तो मार्को यानसन ने भी 91 गेंद में वनडे वाले स्टाइल से खेलते हुए 93 रन की पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का विशाल टोटल बनाकर भारत पर शिकंजा कस लिया है. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट कुलदीप यादव ने झटके.
ADVERTISEMENT
पहले दिन साउथ अफ्रीका ने कितने रन बनाए थे ?
गुवाहाटी के मैदान में पहले दिन साउथ अफ्रीका ने छह विकेट पर 247 रन बनाए थे और उनके लिए कोई भी टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज बढ़िया शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सका था. लेकिन दूसरे दिन नंबर सात पर बल्लेबाजी करने वाले सेनुरन मुथुसामी ने 25 रन के निजी स्कोर से पारी आगे बढ़ाई. जबकि काइल वेरेन 122 गेंद में पांच चौके से 45 रन बनाकर चलते बने. लेकिन सेनुरन मुथुसामी ने एक छोर संभालकर रखा था.
सेनुरन मुथुसामी का स्पेशल शतक
सेनुरन मुथुसामी और मार्को यानसन के बीच आठवें विकेट के लिए 97 रन की बेजोड़ साझेदारी हुई, जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 400 के पड़ाव को पार कर सकी. मुथुसामी ने इस बीच 192 गेंद में नौ चौके और दो छक्के से टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक पूरा किया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के लिए नंबर सात पर खेलते हुए भारत में शतक जड़ने वाले दूसरे बैटर बने. सेनुरन मुथुसामी ने 206 गेंद में 10 चौके और दो छक्के से 109 रन की पारी खेली.
मार्को यानसन ने भी 93 रन से किया कमाल
सेनुरन मुथुसामी के बाद मार्को यानसन भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन शतक के करीब उनको कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड करके साउथ अफ्रीकी पारी का अंत कर दिया. यानसन 91 गेंद में छह चौके और सात छक्के से 93 रन बनाकर चलते बने और साउथ अफ्रीका ने 151.1 ओवर में ऑलआउट होने तक 489 रन का विशाल स्कोर बनाया. जबकि यानसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नंबर नौ और उससे नीचे भारत में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन की पारी खेलने वाले दूसरे बैटर बने. इससे पहले 99 रन मिचेल स्टार्क ने मोहाली के मैदान में बनाए थे. वहीं टीम इंडिया के लिए चार विकेट कुलदीप यादव ने झटके.
ये भी पढ़ें :-
गुवाहाटी नहीं IPL 2026 के लिए ये मैदान बन सकता है राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड
भारत ने पहली पारी में 400 प्लस लुटवा देने के बाद आखिरी बार घर पर कब जीता टेस्ट?
ADVERTISEMENT










